उत्तराखण्ड
आज,,,,UPI सेवा में तकनीकी खामी ।
हैदराबाद से शुरू होकर पूरे भारत में फैल चुकी यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) की सेवा में बड़ी तकनीकी खामी सामने आई है। इस खामी के चलते देशभर के लाखों यूजर्स डिजिटल लेनदेन करने में असमर्थ हैं। शनिवार सुबह से ही यूजर्स द्वारा शिकायतें आनी शुरू हो गईं कि वे न तो पैसे ट्रांसफर कर पा रहे हैं और न ही अपने खातों की शेष राशि की जांच कर पा रहे हैं।
हालांकि UPI संचालन की निगरानी करने वाली संस्था भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने अब तक इस तकनीकी खामी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन ईटीवी भारत द्वारा की गई पड़ताल में यह स्पष्ट हुआ है कि यह समस्या केवल किसी एक राज्य या ऐप तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश में फैली हुई है।
यूजर्स को QR कोड स्कैन करने या किसी UPI
लिंक्ड नंबर व UPI आईडी पर भुगतान करने
की कोशिश के दौरान “एरर” मैसेज दिखाई दे
रहा है। डाउनडिटेक्टर, जो सर्विस आउटेज पर
नजर रखने वाला एक प्रमुख प्लेटफॉर्म है, के
अनुसार यह समस्या शनिवार सुबह 11:30 बजे
के आसपास शुरू हुई और इसके बाद से UPI
से जुड़ी शिकायतों में लगातार इजाफा हो रहा
है।











