उत्तराखण्ड
पागल, आवारा कुत्तों का आतंक,,,,,,
हल्द्वानी। बनभूलपुरा में पागल कुत्ते के हमले में दो बच्चे बुरी तरहां घायल हो गए। स्थानिय लोगों की मदद से घायलों को बेस अस्पताल लाया गया, जहां रेबीज का इंजेक्शन लगाने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बेहतर इलाज के लिए घायलों को ऋषिकेश एंड रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को नई बस्ती वार्ड 26 निवासी बिलाल पुत्र अयूब और सोनम पुत्री राकेश पर पागल कुत्ते ने हमला कर दिया। हमले में कुत्ते ने बिलाल का एक तरफ का जबड़ा लहुलुहान कर दिया,वहीं सोनम के गाल का एक हिस्सा भी कुत्ते ने जख्मी कर दिया। बच्चों की चीख सुनकर आस पास के लोगों में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में बच्चों को बेस अस्पताल ले जाया गया जहां रेबिज का इंजेक्शन लगाने के बाद उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्चों को अस्पताल लेकर पहुंचे लोगों ने अस्पताल पर बाजार से महंगे इंजेक्शन मांगने का आरोप लगाया है। फिलहाल अच्छे इलाज के लिए बच्चों को ऋषिकेश एम्स भेजने की तैयारी चल रही है।
यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शाहनवाज मलिक ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि क्षेत्र में आए दिन लावारिस पशु और आवारा कुत्ते घुमते रहते हैं, जिनके कारण दुर्घटना का भय बना रहता है। कहा कि नगर निगम को इन लावारिस पशुओं को पकड़े जाने के अभियान को गति बढ़ानी चाहिए, जिससे भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।











