उत्तर प्रदेश
भारतरत्न महान इंजीनियर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया जी का 165वाँ जन्मदिवस हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया
‘भारत रत्न’ एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे
भारतीय इंजीनियरों ने हमारे देश के निर्माण में और दुनिया के निर्माण में भी अभूतपूर्व योगदान दिया है : स्वतंत्र देव सिंह
सर एम० विश्वेश्वरैया जी को आधुनिक भारत का विश्वकर्मा कहा जाता है, आज जो बदलता भारत हम अपनी आँखों के सामने देख रहे है इसकी नींव एम० विश्वेश्वरैया ही रखी थी
आप सभी सिर्फ एक अभियंता ही नहीं बल्कि इस राष्ट्र के निर्माता है, किसी भी देश के विकास की नींव अभियंता ही रखते हैं:बृजेश सिंह
उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा भारत के महान् इंजीनियर भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्ड्म विश्वेश्वरैया जी के 165वें जन्म दिवस के अवसर पर आज यहाँ ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ लोक निर्माण परिसर में ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ आयोजित किया गया। समारोह के अतिविशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रातः 10.30 बजे निर्माण भवन परिसर में इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में एसोसिएशन द्वारा स्थापित करायी गयी इं0 विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में अभियंता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह मंत्री, जल शक्ति विभाग, उ0प्र0 सरकार एवं अतिविशिष्ट अतिथि बृजेश सिंह राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ0प्र0 सरकार द्वारा विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह के अन्दर 3D प्रिन्टेट तकनीक से निर्मित फाईबर ग्लास की इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा (बस्ट) का अनावरण किया गया। तत्पश्चात एसोसिएशन की पत्रिका न्यूजलेटर के ‘‘विश्वेश्वरैया विशेषांक‘‘, लोक निर्माण विभाग की पत्रिका ‘‘प्रज्ञता‘‘, एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष इं0 पी0राम द्वारा लिखित पत्रिका ‘‘बाढ़ गीता‘‘ एवं गण्डक संगठन द्वारा लिखित रोहिन बैराज से सम्बन्धित ‘‘कॉफ़ी टेबल बुक‘‘ का विमोचन भी मुख्य अतिथि व अतिविशिष्ट अतिथि द्वारा किया गया। अभियंता दिवस के अवसर पर प्रदेश के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित भी किया गया। इसके उपरांत जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लि0 (UPPCL) में स्थापित इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की प्रतिमा (बस्ट) का भी अनावरण किया गया।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने अभियंता दिवस समारोह के अवसर पर आधुनिक भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, उत्कृष्ट अभियंता सर एम० विश्वेश्वरैया जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि कहा कि आज का आधुनिक भारत विश्वेश्वरैया जी के ही बताए हुए मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। ‘भारत रत्न’ एम० विश्वेश्वरैया जी भारत में टेक्नोलॉजी के ध्वजवाहक थे। उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्य जैसे नदियों के बांध, ब्रिज और पीने के पानी की स्कीम आदि को कामयाब बनाने में अविस्मरणीय योगदान दिया था।
जलशक्ति मंत्री ने कहा कि भारतीय इंजीनियरों ने हमारे देश के निर्माण में और दुनिया के निर्माण में भी अभूतपूर्व योगदान किया है। चाहे काम को लेकर समर्पण हो या एक अलग अनोखा दृष्टिकोण, भारतीय इंजीनियरों की दुनिया में एक अलग ही पहचान है। हमारे अभियंताओं के पास नई ताकत है, नई चेतना है, जिसके बल पर वह असंभव को संभव करने की क्षमता रखते है। राम मंदिर से लेकर चेनाब ब्रिज तक और अटल टनल से लेकर सरदार पटेल जी की स्टेचू ऑफ यूनिटी तक, भारत में ऐसे सैकड़ों उदाहरण है जो हमारे अभियंताओं के अद्भुत कौशल को दर्शाते है। आपका कार्यकाल ऐसा होना चाहिए कि जिस जिले में आप कार्य करें वहां का गरीब से गरीब व्यक्ति आपको हमेशा याद रखे, उनका आशीर्वाद आपके साथ सदैव रहे। जब आप जैसे अभियंताओं के माध्यम से एक गरीब किसान के खेत तक पानी पहुँचता है तो वो अपने परिवार का पेट भर पाता है, बच्चो की फीस दे पाता है।
लोक निर्माण राज्य मंत्री कूँ० बृजेश सिंह ने उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘अभियंता दिवस समारोह’ में उपस्थित राष्ट्र निर्माता (अभियंताओं ) को अभियंता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप सिर्फ एक अभियंता ही नहीं बल्कि इस राष्ट्र के निर्माता है। लोक निर्माण राज्य मंत्री ने सर एम० विश्वेश्वरैया जी को याद करते हुए कहा कि उन्हें आधुनिक भारत का विश्वकर्मा कहा जाता है, यह जो बदलता भारत हम अपनी आँखों के सामने देख रहे है इसकी नींव उन्होंने ही रखी थी। राज्य मंत्री ने कहा कि किसी भी देश के विकास की नींव अभियंता ही रखते हैं। चाहे वह सड़कों का निर्माण हो, बिजली की आपूर्ति हो, जल प्रबंधन हो या तकनीकी नवाचार, हर क्षेत्र में अभियंता की भूमिका अद्वितीय होती है।
अभियंता दिवस समारोह के अवसर इं0 संदीप कुमार, प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, इं0 मुकेश चन्द्र शर्मा, प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) लो0नि0वि0, इं0 विजय कनौजिया, प्रमुख अभियंता (परि0 एवं नियो0) लो0नि0वि0, एमडी यूपीपीसीएल इं0 एसके सिंह, इं0 इसम सिंह, निदेशक एवं मुख्य अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, इं0 देवेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता एवं विभागाध्यक्ष लघु सिंचाई विभाग, सहित अनेक विभागों/निगमों के अभियंताओं तथा उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं विश्वेश्वरैया जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला।











