हल्द्वानी
कुंवरपुर किसान सेवा समिति लिमिटेड का 63वां वार्षिक अधिवेशन।
हल्द्वानी- नैनीताल जिले के गौलापार में बहुउद्देशीय कुंवरपुर किसान सेवा से समिति लिमिटेड का 63वां वार्षिक अधिवेशन अपर जिला शहर अधिकारी के०एस०रौकली की अध्यक्षता में समिति के प्रांगण में आरंभ हुई। जिसमें मुख्य अतिथि नैनीताल डिस्ट्रिक कॉपरेटिव बेंक हल्द्वानी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी अति विशिष्ट अतिथि निदेशक नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी के राजेंद्र सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि रविंद्र सिंह राकोनी निदेशक नैनीताल डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड हल्द्वानी उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन समिति के प्रतिनिधि जगदीश सिंह नगरकोटी एवं पूर्व संचालक दीवान सिंह संभाल के द्वारा किया गया सर्वप्रथम एजेंडा विश्व पर कार्यवाही आरंभ हुई समिति के लिए वर्ष 2023 -24 का मूल्यांकन ₹200000 का व्यवस्थित लक्ष्य निर्धारित करते हुए 30.150 लाख रुपए लाभ का बजट प्रस्तुत किया गया तथागत वर्ष के शुद्ध लाभ 25.87 लाख रुपए को निस्तारित करते हुए सदस्यों को उनके जमा अंशदान पर 14% लब्बंश दिए जाने की घोषणा की गई जिसका सदस्यों द्वारा हर्षवर्धन वर्तनी से स्वागत किया। इस अवसर पर विवाह की ओर से माया उपाध्याय सहायक विकास अधिकारी सह विकासखंड हल्द्वानी उपस्थिति रही बैठक को इसको के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक आर्य के द्वारा केंटो उर्वरकों की पूर्ण जानकारी दी गई बैंक की ओर से राजेंद्र सिंह नेगी एवं के एस सोलंकी द्वारा शासन की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई । इस उपलक्ष पर समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट बिशन सिंह रावत राम सिंह बसेड़ा एडवोकेट जीवन सिंह अधिकारी पूर्व ग्राम प्रधान ललित सिंह बर्गली सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व ग्राम प्रधान त्रिलोक सिंह नैला एवं भावना गंगोला गीता तिवारी -पूर्व संचायक रमेश सिंह रैकुनी -हरीश शर्मा – पूर्व उपाध्यक्ष श्यामसिंह संभल – दामोदर पांडे – लक्ष्मण सिंह संभल आदि उपस्थित रहे