उत्तराखण्ड
ज्वालापुर विधानसभा के खेड़ली ग्राम में प्रधानमंत्री के मन की बात का सुना गया 99वा संस्करण।
हरिद्वार: आज 26 मार्च रविवार को ज्वालापुर विधानसभा के मंडल ज्वालापुर पूर्वी के बूथ संख्या 1 ग्राम खेड़ली के आदर्श इंटर कॉलेज मे ग्रामवासियों एवं भाजपा पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 99 संस्करण को सुना।
मन की बात कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला संगठन प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट ने मन की बात कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को सुना कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों से नए नए विचारों के साथ काम करने वाले लोगों को देश के लोगों के सामने लाकर उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं आदरणीय मोदी जी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से अनेकों विषयों जैसे कला एवं संस्कृति, मंगल मिशन, कौशल विकास, स्वच्छ भारत अभियान ,दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ,योग, सैनिकों के साथ अनुभव, देश में नशीली दवाओं के मुद्दे ,पर्यावरण प्लास्टिक कचरा कुपोषण के खिलाफ लड़ाई आदि अनगिनत विषयों के बारे में हमें अवगत कराने का काम किया है आज देश के प्रधानमंत्री ने हमें अंगदान के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि किस प्रकार अमृतसर के रहने वाले सुखविंदर सिंह संधू ने अपनी 39 दिन की बेटी अबाबत कोर की मृत्यु के बाद जिस प्रकार उनके शरीर के अंग दानकर लोगों का जीवन बचाने का काम किया है यह अनुकरणीय हैं यह मानवता के लिए अमर गाथा की अमर कथा बन गई है इसी प्रकार झारखंड की स्नेह लता चौधरी ने भी अंगदान कर हम सबके लिए प्रेरणा देने का काम किया है आपके इस पवित्र महान कार्य के लिए मैं आपको प्रणाम एवं नमन करता हूं इसी प्रकार माननीय प्रधानमंत्री ने हमें महिलाओं का देश में योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि आज हमारे देश की बेटियां चाहे खेल का क्षेत्र हो चाहे रक्षा से जुड़ा क्षेत्रों को चाहे देश का अन्य कोई भी क्षेत्र हो नित नए आयाम स्थापित कर रही हैं मैं 30 की मातृशक्ति को नमन करता हूं उन्होंने बताया कि जिस प्रकार दमनदीप के जिला दीप के लोगों ने सोलर एनर्जी से अपने आप को सो प्रतिशत आच्छादित कर देश का प्रथम जिला बना लिया है मैं आपको बधाई देता हूं एवं सभी देशवासियों से सोलर एनर्जी उपयोग की अपील की इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के अनेकों विचारों को हमारे सामने रखा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं मन की बात के जिला संयोजक लव शर्मा, मंडल अध्यक्ष अमित राज, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील चौहान, सुनील सैनी, विक्रम भुल्लर ,अमरीश शर्मा, रुपेश चौहान, राजवीर कलानेय, सुनील कुमार ,नितिन चौहान आदि उपस्थित रहे।