उत्तराखण्ड
अवैध रूप से धड़ल्ले से चल रहा खनन का कार्य निगल गया तीन जिंदगी गांव में मचा कोहराम प्रशासन मौन
हरिद्वार में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक शिक्षक और उसकी मासूम बेटी के अलावा पड़ोसी का बेटा शामिल है। शिक्षक की बाइक एक खनन के वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना के बाद गांव में मातछा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खनन की ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर चालाक को हिरासत में ले लिया गया है। घटना हरिद्वार लक्सर रोड़ पर टांडा भागमल गांव के पास हुइ ।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कृष्णपाल अपनी बेटी और पड़ोसी के एक बच्चे को स्कूटी पर लेकर स्कूल जा रहे थे। टांडा भाग गांव के पास सामने आ रही एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली ने अपनी चपेट में ले लिया। खनन के वाहन ने उनको बुरी तरह से रौंद दिया। हादसे में कृष्णपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। घायल दोनों बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर के चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद गांव में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।