जन मुद्दे
गलत फहमी के कारण बैंक कर्मचारियों द्वारा फोन न उठाने पर राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी व बैंक प्रबंधक के बीच हुआ समझौता।
प्रतिपक्ष संवाद की खबर का असर
नैनीताल सरोवर नगरी नैनीताल के अल्मोड़ा अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटेड शाखा प्रबंधक श्री कांडपाल व उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी व बैंक ग्राहक ललित मोहन जोशी के बीच जो बैंक के कलेंडर में लिखे नंबरो पर पर फोन नहीं उठाने को लेकर कहासुनी हुई उस पर विराम लग चुका है। दरअसल कल प्रतिपक्ष संवाद में खबर लगाई गई थी कि बेंक के कलेंडर में जो नंबर लिखा है वह कई बार फोन करने के बावजूद उठा नहीं जिस पर राज्यआंदोलनकारी व अर्बन बेंक के ग्राहक श्री जोशी ने मीडिया से संपर्क कर शिकायत की थी जिस वजह से ग्राहक और बेंक कर्मचारियों में मन मुटाव जैसी स्थिति पैदा हो गई ।
बेंक के महाप्रबंधक का कहना है कि लाईन में दिक्कत थी उसमें बेंक के कर्मचारियों का कोई दोष नहीं है। गलत फहमी से यह सब हुआ है। बेंक का ये मकसद नहीं कि उनके ग्राहक परेशान हों, बेंक चलता ही ग्राहकों से है तो उनको परेशान करने की बेंक की मंशा नहीं रहती टेक्निकल चीजें है खराब होना स्वाभाविक है। श्री जोशी का कहना है कि अल्मोड़ा अर्बन बैंक की छवि को धूमिल करना उनका मकसद नही था।