उत्तराखण्ड
पहाड़ के लक्ष्य ने रचा इतिहास, पीएम मोदी और सीएम ने बधाई दी है
अल्मोड़ा इतिहास बनाने वाले लोग अलग ही होते हैं। उनमें अलग स्तर का जज्बा होता है। उत्तराखंड को गर्व महसूस करना चाहिए कि यहां ऐसे युवाओं की भरमार है। अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने भारतीय टीम को थॉमस कप जिताकर इतिहास रच दिया है। जिसके बाद हर तरफ उनके नाम की चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने तो उनसे बात कर अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई खिलाने की भी मांग कर दी है। बता दें कि बीते दिन भारतीय टीम ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर खिताब जीता था। इस जीत की नींव अल्मोड़ा के मूल निवासी लक्ष्य सेन ने ही रखी थी। लक्ष्य ने पहले ही मुकाबले में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। लक्ष्य सेन को भी इस बात की ज्यादा खुशी है कि भारतीय टीम चैंपियन टीम को हराकर खिताब जीती है।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा की तरह टीम के खिलाड़ियों से रविवार शाम को बात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लक्ष्य से भी वार्ता की। पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी और फोन पर लक्ष्य से कहा कि तुम्हारे दादा, पिता और तुम, तुम्हारी तीनों पीढ़ियां बैडमिंटन में हैं। अब तो बाल मिठाई खिलानी पड़ेगी।
गौरतलब है कि अल्मोड़ा की बाल मिठाई बहुत फेमस है। पर्यटकों को ये बहुत रास आती है। बहरहाल लक्ष्य सेन को पूरे देश से प्यार मिल रहा है। उत्तराखंड गौरवान्वित महसूस कर रहा है।