उत्तराखण्ड
ओएसिस द वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक स्पोर्ट मीट संपन्न।
ओएसिस द वर्ल्ड स्कूल का वार्षिक खेलकूद मिलन का कार्यक्रम आज हल्द्वानी के बिठोरिया उंचापुल हल्द्वानी में सपन्न हुआ
इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने योग एरोबिक्स जिम्नास्टिक अन्य खेल कूद में प्रतिभाग किया
इस वर्ष कोरोना काल के बाद सभी स्कूलों में पुनः खेलकूद की गतिविधियां प्रारंभ हुई हैं, दो साल तक बच्चे घरों में रहे जिससे बच्चो की शारीरिक गतिविधियों में कमी आई और ऑनलाइन क्लासेज से उनके मानसिक दबाव भी बना रहा है इस काल में बच्चो के शारीरिक गतिविधियों की अनिवार्य जरूरत की भी महसूस किया गया
इस कार्यक्रम के अतिथि के रूप में हल्द्वानी ऑनलाइन के संस्थापक अमित खोलिया मुख्य अतिथि और सीऐ सरोज आनंद जोशी विशिष्ठ अतिथि रहे
साथ में स्कूल के निदेशक प्रबंधक किशोर गहतोड़ी प्रधानाचार्य श्रीमती आशा जोशी ने खेलकूद की अनिवार्य आवश्यकता विषय पर अपने विचार रखे और विद्यालय में खेलकूद योग की गतिविधियों को प्राथमिकता देने की परिबद्धता पर जोर दिया
कार्यक्रम में स्कूल के समस्त स्टाफ विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे अभिभावकों के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ताकि अभिभावक विधार्थियों की संयुक्त भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा सके , मंच का संचापन किरण अधिकारी, शंभू दत्त साहिल एवं अंजू नगरकोटी ने किया