उत्तराखण्ड
आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ ने 2 अक्टूबर मनाकर किया “अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस” का सम्मान।
हल्द्वानी – उत्तराखंड के हल्द्वानी स्थित आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ ,हल्द्वानी में विद्यालय द्वारा 2 अक्टूबर मनाकर ,सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं
जय जवान जय किसान के प्रेरणाश्रोत लाल बहादुर शास्त्री को यादकर श्रद्धांजलि दी ।
स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा भी स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत प्रार्थना सभा में इस दिवस के महत्व ,स्वच्छता संकल्प व अनुकरणीय सीखों के साथ पूर्ण सहभागिता सहित हर्षोल्लास से मनाया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा सर्वप्रथम राष्ट्रध्वज फहराकर ,राष्ट्रगान गाया । तदुपरांत समस्त विद्यालय परिवार एवं शिक्षक /शिक्षिकाओं द्वारा गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम , वैष्णव जन ते तैने कहिए* एवं दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल,सावरमती के संत की धुनों को मधुर अभिव्यक्ति दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा गांधी जी के स्वच्छता संकल्प एवं अहिंसा का अनुसरण* करने की बात पर बल दिया ।
इस अभियान के तहत विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं तथा समस्त कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर विद्यालय में स्वच्छता का कार्य किया गया।