उत्तराखण्ड
कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने की जानकारी सामने आ रही है , बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत उनका परिवार समेत 14 लोग मौजूद थे । हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है हालांकि अभी बाकी लोगों का रेस्क्यू जारी है । बिपिन रावत को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है ।
तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में सेना के वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित चार लोग सवार थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत के कर्मचारी और परिवार के कुछ सदस्य सवार थे। इनमें से तीन लोगों को बचाया गया है, उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। घायल अधिकारियों को इलाज के लिए नीलगिरी जिले के वेलिंगटन छावनी में ले जाया गया। वहीं चौथे व्यक्ति की तलाश जारी है। खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया है।