Connect with us

बेस अस्पताल में 30 मई को लगेगा नि:शुल्क हृदय जांच शिविर हार्ट सहित वेरीकोज वैन्स को देगे नि:शुल्क परामर्श व इलाज विगत एक माह में अभी तक 387 से अधिक मरीज ले चुके परामर्श।

उत्तराखण्ड

बेस अस्पताल में 30 मई को लगेगा नि:शुल्क हृदय जांच शिविर हार्ट सहित वेरीकोज वैन्स को देगे नि:शुल्क परामर्श व इलाज विगत एक माह में अभी तक 387 से अधिक मरीज ले चुके परामर्श।

श्रीनगर गढ़वाल -राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस चिकित्सालय में आगामी 30 मई मंगलवार को नि:शुल्क हृदय जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें उत्तराखंड सरकार द्वारा चिन्हित किये गये मेडिट्रिना अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पहुंचकर हार्ट संबंधी रोग एवं वेरीकोज वैन्स की जांच करेगे। गढ़वाल क्षेत्र में हार्ट संबंधी जांच की सुविधा लोगों को मिले इसके लिए बेस चिकित्सालय में हर दिन हार्ट केयर ओपीडी संचालित हो रही है। जिसमें विगत एक माह के भीतर 387 से अधिक लोगों ने हार्ट संबंधी परामर्श लिया गया है। जिसमें लोगों को इको कराने की सुविधा भी बहाल हुई है। यहीं नहीं कैथ लैब भी बेस चिकित्सालय में बननी जा रही है। इससे भी गढ़वाल क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा सेवा में इजाफा होगा।


प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने लोगों को हार्ट संबंधी जांच की सुविधा हेतु बाहर ना जाना पड़े इस लिहाज से विगत माह 23 अप्रैल को बेस चिकित्सालय में हार्ट केयर ओपीडी की शुरुआत हुई है। जिसमें दूर-दराज से मरीज पहुंचकर अपनी हार्ट संबंधी जांच एवं परामर्श ले रहे है। जिसमें उत्तराखंड सरकार से पीपीपी पहल के तहत मेडिट्रिना अस्पताल देहरादून द्वारा हार्ट केयर सेंटर का बेस चिकित्सालय में संचालन किया जा रहा है। जिसमें हार्ट संबंधी चिकित्सक परामर्श, ईसीसीजी, इको, टीएमटी आदि की उपलब्धता मरीजों को कराई जा रही है। उक्त सेंटर शुरु होने से चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी हार्ट संबंधी केस पर चिकित्सकीय सुविधा मिल रही है। बेस अस्पताल के मेडिसिन विभाग एवं मेडिट्रिना के आपसी समन्वय पर उक्त सेंटर का संचालन हो रहा है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनता को हार्ट संबंधी चिकित्सा देने के मकसद से बेस चिकित्सालय में हार्ट केयर की ओपीडी शुरु कराकर गढ़वाल भर के मरीजों को लाभ पहुंचाया है। आगामी 30 मई को बेस चिकित्सालय में विशाल हार्ट जांच शिविर का आयोजन होगा। जिसमें कार्डियो विशेषज्ञ लोगों को हार्ट संबंधी जांच एवं परामर्श देगे। उन्होंने हार्ट संबंधी रोग से संबंधित लोगों को उक्त शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ लेने का आह्वान किया है।
डॉ. विकास सिंह करेगे जांच व परामर्श
मेडिट्रिना अस्पताल की ओर से डॉ.विकास सिंह, कोर्डियोवैस्क्युलर एवं थौरेसिक सर्जन 30 मई को जांच शिविर में पहुंचेगे। जो मरीजों को हार्ट संबंधी एवं वेरीकोज वैन्स संबंधी रोग के संदर्भ में परामर्श एवं जांच करेगे। वहीं बेस चिकित्सालय में हार्ट केयर यूनिट में डॉ. सोनू कुमार द्वारा विगत एक माह से ओपीडी स्तर पर लोगों को हार्ट संबंधी परामर्श एवं इको सहित अन्य सुविधाएं दे रहे है।
पहले इको कराने जाना पड़ता था दून-बेस चिकित्सालय में कार्डियो ओपीडी शुरु होने से इको की सुविधा भी बहाल हुई है। पहले लोगों को इको कराने के लिए ऋषिकेश या देहरादून जाना पड़ता था। किंतु अब उक्त सुविधा बेस चिकित्सालय में शुरु होने से लोगों को राहत मिली है। कोल्ठा गांव की देवेश्वरी देवी को हार्ट संबंधी दिक्कत होने पर उसके भाई दीनदयाल सिंह बेस चिकित्सालय में लाये, जहां डॉक्टरों ने देवेश्वरी देवी को इको कराने की सलाह दी तो बेस चिकित्सालय में ही उक्त सुविधा मिलने पर दीनदयाल सिंह ने सरकार एवं डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। कहा कि पहले इको कराने के लिए दून जाना पड़ता था, किंतु अब उक्त सुविधा यहीं शुरु होने से लोगों को राहत मिली है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page