उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में हंगामेदार रही बी डी सी बैठक।सीडीओ बीच बैठक से भड़क कर निकले बाहर ।सदन में हंगामा।
द्वाराहाट विकासखंड सभागार में आज बीसीसी बैठक होनी सुनश्चित हुई जिसमें जिले के जिलाधिकारी भी पहुंचना था मगर जिलाधिकारी की व्यस्तता के चलते मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा सदन में पहुंचे।सदन की कार्यवाही सुरु होते ही पेयजल विभाग से ग्राम प्रधान और छेत्र पंचायत सदस्य पानी की परेशानी बता रहे थे।इसी क्रम में ग्राम प्रधान कुना ग्राम प्रधान उरोली छेत्र पंचायत सदस्य मुझोली ने जल जीवन मिशन के तहत सवाल किए कि विभाग द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है ठेकेदारों से काम लिया गया मगर ग्राम प्रधान को इसकी खबर ही नहीं पार्ट 1में यही स्थिति रही अब जबकि पार्ट 2 के काम सुरु रहे है। छेत्र पंचायत सदस्य जगदीश बुधानी ने ग्राम पुजाखेट में पेयजल टैंक बनाने की बात पर सवाल किया कि पिछली बैठक में छेत्र के विधायक मदन सिंह बिष्ट की मौजूदगी में टैंक निर्माण की सहमति दी गई थी जो अभी तक नही हो पायी ऐसा क्यों सीडीओ अल्मोड़ा ने विभाग से तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश देते हुवे कहा कि इसकी जानकारी अविलंब दें।अभी बैठक सुरुआती दौर में चल रही थी कि छेत्र पंचायत सदस्य और सांसद प्रतिनिधि कैलाश भट्ट ने अपनी बात रखनी सुरु की कि पिछली बैठक की कार्यवाही का क्या हुआ तो इसी बीच मुख्य विकास अधिकारी ने कैलाश भट्ट को बैठने के लिए कहा कि प्रधान अपनी बात रखें बस यहां पर से बैठक ने हंगामे का रूप ले लिया कैलाश भट्ट ने कहा कि बैठक बीडीसी की है और अध्यक्ष महोदय से बात की जा रही है आप केवल समस्या को सुनें और उसका निराकरण करें इतना सुनते ही मुख्य विकास अधिकारी न अपने हाथ पर रख पेपर को टेबल पर पटका और बैठक छोड़ कर बाहर निकल गए इतना देख सभी सदस्य अक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सदन छोड़ कर मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए काफी देर तक हंगामा चलता रहा जब मुख्य विकास अधिकारी ने अपनी गलती स्वीकार की तब सभी सदस्य माने।और सदन की कार्यवाही के लिए सहमत हुवे।सदन में पहुंचते ही ब्लाक प्रमुख और सभा अध्यक्ष दीपक किरौला न कहा कि मुख्य विकास अधिकारी माफी मांगे सदन से तब सदन चलेगा।मुख्य विकास अधिकारी अंशुल ने सदन से खेद प्रकट किया अपने व्यवहार पर तब सदन पुनः चली।सदन में ग्राम प्रधान धन्यारी प्रकाश अधिकारी ने खिरो घाटी नदी पर द्वाराहाट बाजार छेत्र की गंदगी जाने की बात कही और उसके समाधान के बारे में पूछा जिसे विभाग द्वारा टालमटोल कर सवाल को ही घुमा दिया।बैठक में कृषि विभाग,और उद्यान विभाग के अधिकारियों से भी सवाल क्यों नहीं किये गए किसान निधि खातों में आ रही है।और दूनागिरी उद्यान में जो 7000पेड़ सेब कीवी पुलम आदि के लगाए जा रहे हैं उनकी देखभाली का क्या है किस प्रकार उन पेड़ों को विभाग जिंदा रख सकेगा।इसी के साथ विद्युत विभाग के बिना रीडिंग के बिल भिजवाना रोज नगर और गांवों में शट डाउन के बहाने बिजली का जाना।पीएम जे एस वाई की सड़कों पर भी सवाल उठाए गए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अल्मोड़ा संयुक्त मेजिस्ट्रेड रानीखेत ब्लाक प्रमुख दीपक किरौला जेष्ठ ब्लाक प्रमुख नंदिता भट्ट ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी तहसीलदार द्वाराहाट लीना चंद्रा।के साथ साथ सभी विभागीय अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।