उत्तराखण्ड
अब जे.सी.पी करेगी भाजपा कांग्रेस का सफाया।
हल्द्वानी पहुंची जनता केबिनेट पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडे ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर इन 20 सालों में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने जमकर राज किया है। लेकिन दोनों ही पार्टियों ने पलायन, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ भी काम ऐसा नहीं किया जिससे जनता को लाभ मिल सके।
भावना पांडे का कहना है कि त्रिवेंद्र रावत चार साल बिहार मूल के आईएएस अधिकारियों से घिरे हुए थे, इसीलिए पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री बनते ही मुख्य सचिव ओमप्रकाश सिंह को हटा दिया, वही भावना पांडे ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी पार्टी के लिए सिंबल क्रेन मांगा है, क्योंकि यहां भाजपा और कांग्रेस के नेता बहुत ढीठ हो गए हैं, जिन्हें उनकी गाड़ी समेत ट्रेन से उठाकर राज्य से बाहर ले जाएंगी, क्योंकि इन दोनों पार्टियों ने राज्य की जनता को पिछले 20 सालों से बेवकूफ बनाने के अलावा और कोई दूसरा काम नहीं किया है।
भावना पांडे ने बताया कि बहुत जल्द ही समस्त विधानसभाओं में मुफ्त औषधालय और शौचालय की व्यवस्था करने वाली है जिसका फायदा आम लोगों को चुनाव से पहले मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए रोजगार एप और किसानों के लिए किसान हाट एंड मार्ट की सुविधाओं को लेकर जनता कैबिनेट पार्टी ने सत्ता में आने से पहले ही लोगों के लिए काम करना शुरू कर दिया है। भावना पांडे ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं, बेरोजगार फार्मासिस्ट संगठन, डायट डीएलएड के बच्चों , भोजन माताओं और कई अन्य समूहों के समर्थन से आज जनता कैबिनेट पार्टी अपने लॉन्चिंग से पहले ही लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी संगठन का विस्तार किया जाएगा. जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती मिल सके. पहला काम प्रदेश के सभी 13 जिलों में पार्टी के जिला अध्यक्ष बनाना है. साथ ही देहरादून में दो बड़ी रैलियों का आयोजन किया जाएगा. जिससे उनके पार्टी से ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े सके.