Connect with us

ब्लाक स्तरीय योगा ओलंपियाड का हुआ आयोजन।

उत्तराखण्ड

ब्लाक स्तरीय योगा ओलंपियाड का हुआ आयोजन।

रानीखेत। ब्लॉक स्तरीय योगा ओलंपियाड राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में संपन्न हुई। जिसमें ब्लॉक स्तर से प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक क्रीडा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट और प्रधानाचार्य राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत सुश्री विशोला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। बालक और बालिका 10 से 14 वर्ष और 14 से 16 वर्ष आयु वर्ग के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। ब्लॉक कीड़ा समन्वयक डॉ शिवराज सिंह बिष्ट ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा सभी प्रतिभागियों को बताया कि प्रत्येक बालक और बालिका को प्रतिदिन 10 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। साथ ही अपने अभिभावक और आसपास के लोगों को योग के महत्व के बारे में बताने को कहा। उन्होंने बताया शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए योग अति आवश्यक है। प्रधानाचार्या सुश्री विशोला देवी ने कोरोना काल में योग बच्चों के लिए कितना जरूरी है उस पर प्रकाश डाला। योग करने से बच्चों की इम्युनिटी भी मजबूत होती है यह जानकारी बच्चों को प्रदान की। प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर जिला स्तर के लिए चयनित सलोनी मेहरा , निकिता बिष्ट, मानसी मेहरा, कविता पाण्डेय राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत तथा लकी और कमल राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता एडम्स गर्ल्स इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में प्रतिभाग करेंगे । इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में गीता शर्मा, विनीता खाती और शदीप पंत रहे। मीना मेहरा, सुनीता बोरा,मीनाक्षी उप्रेती ने भी अपना योगदान दिया।
=== जिला स्तर प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग===
प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर जिला स्तर के लिए चयनित सलोनी मेहरा , निकिता बिष्ट, मानसी मेहरा, कविता पाण्डेय राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत तथा लकी और कमल राजकीय जूनियर हाई स्कूल गाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Ad Ad
Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

रिपोर्टर - प्रतिपक्ष संवाद अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]