उत्तराखण्ड
द्वाराहाट के दूनागिरी के जंगल में मिला पेड़ से लटका युवक का शव।
द्वाराहाट के दूनागिरी के जंगल में एक युवक का पेड़ से लटका शव बरामद हुआ है
शव की हालत काफी खराब स्थिति में था ।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद जब वन पंचायत के कर्मचारी जंगल में गस्त के लिए गए थे तो उसमें से एक की नजर सव पर पड़ी।सव पेड़ पर रस्सी पे लटका हुवा था आनन फानन में इसकी जानकारी पुलिस प्रशाशन और ग्राम प्रधान विजयपुर को दी गई ग्राम प्रधान विजयपुर योगेश भट्ट अपने सहयोगियों को लेकर वहां पहुंचे थाना द्वाराहाट के उप निरीक्षक संतोष देवरानी मई टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।तो शव को पेड़ से नीचे उतारा गया और उसके बारे में जांच की गई मोबाइल और दस्तावेजों से मृतक की शिनाख्त शेखर भट्ट पुत्र शिव दत्त भट्ट ग्राम पानेजर द्वाराहाट के रूप में हुई।इस बाबत मृतक के घर को इतला कर दी गई बाद में मृतक का भाई घटना स्थल पर पहुंच गया।बता दें की मृतक काफी लंबे समय से गुमसुदा था इसकी गुमसुदगी थाना चौखुटिया में दर्ज की गई बताई जा रही है।क्योंकि मृतक का गांव थाना चौखुटिया में आता है।जो भी हो कारण कोई भी रहा हों मृतक का शव काफी गली हुई स्थिति में मिला सर के बाल उखड़ चुके थे सरीर पूरा काला पद चुका था काफी लंबे समय से शायद वो पेड़ पर लटका हुवा था ।पुलिस द्वारा शव को पोस्ट मार्टम के लिए रानीखेत को भेजा जा चुका है