उत्तराखण्ड
किताब कौतिक में निकाली गई मनमोहक झांकी।
नानकमत्ता- किताब कौतिक के तीसरे दिन का शुभारंभ सुबह बर्ड वाचिंग के साथ हुआ जिसमें राजेश भट्ट रामनगर ने बर्ड वाचिंग कराई और डॉक्टर बीएस कालाकोटी पूर्व निदेशक डाबर ने पारंपरिक जड़ी बूटियों के बारे में बताया। इसके बाद गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में साहित्यिक सत्र का आयोजन किया गया और क्रीड़ा स्थल में स्टॉल लगे।
पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर एल एम उप्रेती के नेतृत्व में रक्तदान,अंगदान और शरीर विज्ञान के बारे में बताया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सुबह के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। साहित्यिक सत्र में प्राथमिक शिक्षा में बाल साहित्य का महत्व के बारे में डॉक्टर अशोक पंत द्वारा और व्यक्तित्व विकास में रंगमंच के महत्व के बारे में कुमार कैलाश द्वारा बताया गया।
इसके बाद साहित्यिक कार्यक्रमों की मनमोहक झांकी में महाविद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और आर के माटा पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गिद्दा प्रस्तुत किया गया। एकल नृत्य में सुनीता जोशी और शिवांगी जोशी ने पहाड़ी लोक नृत्य किया। साहित्यिक चर्चा में दिनेश कर्नाटक , सिद्धेश्वर सिंह , किरण अग्रवाल एवं शशांक शुक्ला मौजूद रहे।
तीसरे दिन में कईं नए स्टाल लगे और स्थानीय अभिभावकों और अध्यापकों का लगातार आना जाना रहा जिससे कार्यक्रम और सशक्त हुआ। इसी बीच विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें क्विज प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता अपन कला प्रतियोगिता इवेंट फोटोग्राफी प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता शामिल रही। अंत में सभी प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राओं को पुरस्कार, सर्टिफिकेट और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।