उत्तराखण्ड
खैरना का पुल शीघ्र जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
नैनीताल- केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री नैनीताल उधम सिंह नगर सांसद अजय भट्ट ने गुरुवार की शाम को खैरना स्थित 70 मीटर टू लेंन स्पान पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान नैनीताल की विधायक सरिता आर्या भी मौजूद रही। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने राजमार्ग के विभाग से पुल के भार क्षमता की जानकारी लेते हुए कहा कि इसे शीघ्र जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
श्री भट्ट ने बताया कि 10 करोड़ की लागत से इस पुल का निर्माण पूरा हो चुका है इसे जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा और वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा उन्होंने बताया कि इस पुल के खुलने से कुमाऊं क्षेत्र को जाने वाले वाहनों के लिए यातायात सुगम हो जाएगा।