उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में खेल महाकुंभ में दिखी बच्चों की प्रतिभा।
द्वाराहाट में कोरोना के बाद पहली बार हो रहा है खेल महाकुंभ में छात्र छात्राओं ने दिखाया अपनी प्रतिभा का दम द्वाराहाट से 9 किलोमीटर दूर राजकीय इंटर कॉलेज महाकालेश्वर में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर कर भागीदारी करी और सभी प्रतिस्पर्धा ओ में खूब उत्साह के साथ प्रतिभाग किया बता दें कि 2 साल से इस प्रकार के आयोजन स्कूल कॉलेजों में ना होने से बच्चे हतोत्साहित से नजर आ रहे थे और सबसे बड़ी बात आपको बता दें कि इन्हें कार्यक्रमों को करने के लिए जहां स्कूल बंद थे वही बच्चे भी कहीं ना कहीं बेबस से नजर आ रहे थे आज इंटर कॉलेज के इस कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है था मानव बच्चे पिंजरों से छूटकर बाहर निकले हैं ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के द्वारा गाए गए गीत बहुत सुंदर और खो खो कबड्डी वॉलीबॉल रेस डिस्कस थ्रो जैवलिन थ्रो तमाम खेल में बच्चों ने प्रतिभाग किया और एक दूसरे का उत्साहवर्धन किया आज काफी समय बाद इस प्रकार के कार्यक्रम मैं जाने का अवसर मिला तो बच्चों की आजादी को देखने का अवसर रहा। कोरोना से जहां आर्थिक सामाजिक और संस्कृति क्लास स्पष्ट रूप से देखने को मिला वही बच्चों की मानसिक और बौद्धिक विकास में भी इसका बहुत बड़ा हाथ रहा रोकने में आज जब भी मौका बच्चों को मिला अपनी प्रतिभा दिखाने का तो इन बच्चों ने सुंदर तरीके से अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया।