उत्तराखण्ड
युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जा रहा प्रेरित ब्रह्माकुमारीज कर रही है अभियान का संचालन।
दैनिक प्रतिपक्ष संवाद प्रदीप कुमार
श्रीनगर गढ़वाल। ब्रह्मा कुमारीज के चौखुटिया में स्थित स्थानीय सेवा केंद्र के द्वारा विगत 1 माह से क्षेत्र को नशा मुक्त करने के लिए वृहद रूप से कार्यक्रम किए जा रहे हैं। संस्थान की चौखुटिया सेवा केंद्र की प्रभारी बी.के.नेहा ने बताया कि ब्रह्मा कुमारीज की मेडिकल विंग तथा भारत सरकार एवं उत्तराखंड सरकार के मध्य हुए समझौते करार के तहत चौखुटिया में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए संस्थान के मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से विशेष रथ स्वर्णिम भारत रथ चौखुटिया में पहुंचा हुआ है । नवीनतम तकनीक तथा उन्नत साउंड सिस्टम से लैस इस रथ के एक तरफ़ 8×6 फुट की बड़ी एल.इ.डी स्क्रीन लगाई गई है, तथा दूसरी तरफ अज्ञान नींद में सोए हुए मनुष्य के प्रतीक कुंभकरण की झांकी लगाई गई। बी.के.नेहा ने बताया कि जन जागरूकता के लिए जहां भी स्वर्णिम भारत रथ पहुंचता है वहां यह आकर्षण का केंद्र बन जाता है जिसके कारण सहज ही घरों से लोग निकल कर भारी संख्या में एकत्रित हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक क्षेत्र के 40 से अधिक ग्राम सभा में यह कार्यक्रम किए जा चुके हैं तथा चौखुटिया एवं इसके आसपास के
15 सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में छात्र छात्राओं को नशे से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई है। इस अभियान का 100 वां कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज योगसेंण रामपुर में किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्रह्मा कुमारीज के क्षेत्रीय निदेशक बी.के मेहरचंद ने बताया कि अभी तक 5000 से अधिक क्षेत्रवासियों के साथ 1500 से अधिक छात्र छात्राओं द्वारा नशे के प्रचार प्रसार को खत्म करने संबंधित प्रतिज्ञा ली गयी है I उन्होंने नशा संबंधी समस्या का समाधान बताते हुए कहा कि व्यसनों के सेवन से व्यक्ति के मन और बुद्धि के ऊपर बहुत नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे व्यक्ति के अंदर गुस्सा,चिड़चिड़ापन,आलस्य आदि विकार बढ़ जाते हैं । इसलिए ऐसे व्यक्तियों के मन और बुद्धि को शक्तिशाली, सात्विक,और संयमित बनाने के लिए ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा सभी सेवाकेंद्र में तथा गांव गांव में जाकर निःशुल्क राजयोग सिखाया जाता है। और इसी राजयोग के बल पर लाखों लोगों ने अपने व्यसनों के ऊपर जीत पाई है। इसकी अतिरिक्त संस्था के द्वारा नशा छोड़ने के लिए निशुल्क होम्योपैथी दवाई भी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभियान के सकारात्मक नतीजे चौखुटिया क्षेत्र से भी आने लगे हैं अभी तक आठ भाई जो कि शराब, बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू का नित्य सेवन करते थे अब पूरी तरह से इसे मुक्त हो चुके हैं। ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा चौखुटिया मे भी आयोजित होने जा कृषि एवं सांस्कृतिक मेले में भी इस विषय को लेकर झांकी प्रस्तुत की जाएगी तथा स्टॉल के माध्यम से सभी को नशा के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया जाएगा।
इस अभियान को संचालन करने में पप्पू कांडपाल पूर्व ब्लाक प्रमुख चौखुटिया मीना कांडपाल ब्लॉक प्रमुख चौखुटिया किरण बिष्ट का विशेष सहयोग रहा है।