हरिद्वार
हरिद्वार की कनखल पुलिस एक बार फिर बनी सुर्खियों का कारण
पुलिस चौकी जगजीतपुर प्रभारी देवेंद्र तोमर एवं टीम के द्वारा दुधमुही 2 माह की बच्ची मां सहित की गई बरामद।
हरिद्वार। पुलिस ने माँ को बच्चे के साथ कबाड़ की दुकान पर काम करते पाया। महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर माँ-बच्चे की हत्या के आरोप लगाए थे। भारी मशक्कत के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये महिला व बच्चे को सकुशल ढूंढ निकाला। विगत 14 अगस्त को किशनपुर कनखल निवासी महिला ने अपनी बहू के 2 माह के बच्चे के साथ परिजनों से नाराज होकर बिना बताए घर से चले जाने के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की। खोजबीन के बाद महिला की जानकारी न मिलने पर गुमशुदगी को धारा 365 आईपीसी में संशोधित किया गया। महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर महिला की हत्या किए जाने के आरोप लगाये थे। पुलिस चैकी प्रभारी जगजीतपुर उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की जाँच के सहारे गुमशुदा का पीछा करते हुए सलेमपुर तक पुलिस पहुँची। लेकिन कोई जानकारी नही मिल पाई। तब पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुये हरिद्वार पुलिस फेसबुक पेज पर जनता से महिला व बच्चे के सम्बन्ध में जानकारी देने की अपील की। एक व्यक्ति ने मोबाइल से कॉल कर बताया कि यह महिला सलेमपुर रावली महदूद में एक कबाड़ी की दुकान पर काम कर रही है। पुलिस तत्काल दुकान पर पहुंची और पुष्टि के बाद गुमशुदा महिला को उसकी दो माह की बच्ची के साथ सकुशल बरामद कर मायके वालों के सुपुर्द किया। महिला ने अपने ससुरालयों पर मारपीट एवं प्रताड़ित करने के आरोप लगाये हैं। बताया कि बार-बार परेशान करने के कारण वह घर से बिना बताए चली गई थी। जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।