उत्तरकाशी
पहाड़ों में बेहतर सड़क का ना होना बन रही दुर्घटना का कारण। उत्तरकाशी – मोरी में एक ही परिवार के तीन लोगों सहित 6 की मौत।
उत्तराखंड में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं की खबर मिलते रहती है जिसका कारण पहाड़ों में बेहतर सड़क का ना होना है . उत्तरकाशी में भी अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं होती तो इन सभी लोगों की जान बच जाती .
उत्तरकाशी के मोरी विकासखंड के मौताड़ गांव के पांच, देवती गांव के एक सहित कुल मिलाकर 6 लोगों की मौत से क्षेत्र में कोहराम मच गया. मंगलवार को राजपाल का स्वास्थ्य खराब होने के कारण यह सभी लोग इलाज के लिए देहरादून जा रहे थे लेकिन देहरादून पहुंचने से पहले ही रास्ते में यह सभी मौत के मुंह में समा गए, राजपाल का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से खराब चल रहा था वह मोरी के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कर रहे थे लेकिन जब मंगलवार को उनके पेट में दर्द ज्यादा होने लगा तो तब उन्होंने गांव वालों की मदद लेकर देहरादून जाने का फैसला किया साथ में उनकी पत्नी भी अल्ट्रासाउंड करने की बात कह कर उनके साथ चल गई लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना होने से कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, लेकिन इसकी सूचना किसी को पता नहीं चल पाई जब बुधवार को इन सभी लोगों में से किसी को भी संपर्क नहीं हो पाया तो गांव वालों ने खोजबीन चालू की और पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज की, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की मदद से खोजना चालू किया तो एक कार उन्हें यमुना नदी में दिखी जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां सभी लोग मृत मिले. जिसके बाद सभी के घरों में कोहराम मच गया किसी ने अपने भाई खो दिया तो किसी ने अपने पिता को खो दिया ..
अगर मोरी में ही अच्छा अस्पताल होता, देहरादून जाने की जरूरत ना पड़ती तो इन सभी लोगों की जान बच सकती थी लेकिन पहाड़ों में अच्छे स्वास्थ्य व्यवस्था की तरफ किसी का भी ध्यान अभी तक केंद्रित नहीं हो पाया है ..
मृतकों के नाम-
प्रताप(30) पुत्र श्याम सुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
राजपाल(20) पुत्र श्यामसुख, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
जशीला(25) पत्नी राजपाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विरेन्द्र(28) पुत्र प्रेमलाल, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
विनोद(35) पुत्र शेरिया, ग्राम मौताड़ मोरी, उत्तरकाशी
मुन्ना(38) पुत्र रूपदास, ग्राम देवती मोरी, उत्तरकाशी