उत्तराखण्ड
बारिश, ओलावृष्टि के आसार,,,,
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार 16 मार्च को उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में बारिश व ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर के मैदानी इलाकों पर भी रहेगा। हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने, गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। इसी तरह 16 मार्च तक पंजाब में गरज के साथ बारिश और बौछारों के साथ बिजली कड़कने की संभावना है। 15 से 17 मार्च के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश और वज्रपात होने के आसार हैं। इन मौसमी गतिविधियों के कारण 16 मार्च तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है। उसके बाद बारिश व बर्फबारी की तीव्रता में कमी आने की संभावना जताई गई है। जम्मू-कश्मीर, बाल्टिस्तान, लद्दाख, गिलगित-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश और बर्फबारी हो सकती है।











