उत्तर प्रदेश
27वीं अंतर वाहिनी एथलेटिक्स, खो-खो एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता-2023 का आयोजित हुआ समापन समारोह।
रिपोर्ट-शिवम मिश्रा
वाराणसी – 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी के तत्वाधान में दिनांक 08 अक्टूबर से प्रारंभ हुई 27वीं अंतर वाहिनी एथलेटिक्स, खो-खो एवं साइक्लिंग प्रतियोगिता-2023 का भव्य समापन 11 अक्तूबर को वाराणसी के डॉ भीमराव अंबेडकर, क्रीड़ा संकुल, लालपुर, स्टेडियम में मुख्य अतिथि, अजय कुमार सिंह, आईपीएस, पुलिस उपमहानिरीक्षक पीएसी, वाराणसी अनुभाग द्वारा आयोजन सचिव डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी की उपस्थिति में किया गया। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पीएसी की विभिन्न 10 वाहिनियों से (4वीं वाहिनी, 12वीं, 20वी, 33वी, 34वी, 36वी, 37वी, 39वी, 42वी तथा 48वीं वाहिनी) से कुल 315 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया।
समारोह के प्रारंभ में मुख्य अतिथि द्वारा, समस्त टीम के ‘टीम मैनेजर्स’ से परिचय प्राप्त किया गया। ‘नीट आफ मार्शल’ द्वारा समस्त टीमों को ग्राउण्ड से ‘मार्च पास्ट’ बैण्ड की मधुर धुन पर, उत्कृष्ट ‘टर्नआउट’ के साथ मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया। टीमों के ‘मार्च पास्ट’ द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया। प्रतिभागियों के इस अच्छे प्रदर्शन का दर्शकों द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से इस प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गयी व समारोह के दौरान डॉ राजीव नारायण मिश्र, ने प्रतिभागियों के खेल भावनाओं की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अजय कुमार सिंह, एवं आयोजन सचिव/सेनानायक डॉ राजीव नारायण मिश्र ने विजेता खिलाड़ियों व विजयी टीमों को शील्ड, ‘ट्रॉफी’ एवं अन्य पुरस्कार प्रदान किये गये।
चार दिवसीय अन्तर वाहिनी प्रतियोगिता में एथलेटिक्स में चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज ने प्रथम एवं 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। खो-खो प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने प्रथम एवं 12वीं वाहिनी पीएसी फतेहपुर ने द्वितीय स्थान हासिल किया, जबकि साइक्लिंग प्रतियोगिता में 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर ने प्रथम एवं चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंत में आयोजन सचिव डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस, सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी द्वारा इस प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने वाले समस्त निर्णायक मंडल, तकनीकी समिति, एवं व्यवस्थापकों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।
समापन समारोह के दौरान, शिवनारायन सैन्य सहायक, डॉ अतुल सिंह, वाहिनी मुख्य चिकित्साधिकारी, अजय प्रताप सिंह शिविरपाल, बदन यादव, बृजेश राय दलनायक, विन्ध्यवासिनी पाण्डेय सहायक शिविरपाल, गोपाल जी दुबे, सूबेदार मेजर, अधिकारी/कर्मचारी, बड़ी संख्या में खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथिगण उपस्थित रहे।