उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी ने टेलीकॉम कंपनियों को आपसी समन्वय एवं साझा प्रयास करने हेतु निर्देश दिए।
अल्मोडा़ जिला टेलीकॉम समिति की बैठक जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में नवीन कलेक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि अपनी अपनी कंपनी के कवरेज एरिया तथा टावर की लोकेशन एवं टावरों की संख्या की रिपोर्ट जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाए, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि किस क्षेत्र में नेटवर्क है तथा किस क्षेत्र को डार्क एरिया चिन्हित किया जाए। उन्होंने नेटवर्क के कमज़ोर होने की शिकायत के चलते सभी प्रतिनिधियों से कहा कि सभी अपनी अपनी नेटवर्क स्ट्रेंथ को बढ़ाने पर कार्य करें। इसके लिए उन्होंने प्रशासन की तरफ से सहयोग देने का आश्वासन दिया। दनिया, पनुआनोला जागेश्वर, चौखुटिया, द्वाराहाट, बगवालीपोखर बाजार, तथा तड़ागताल क्षेत्र से आ रही शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही मानस कोरिडोर के तहत विकसित होने वाले धार्मिक स्थलों यथा जागेश्वर धाम, गणनाथ मंदिर, गैराड गोलजू मंदिर, झांकर सैम मंदिर तथा दूनागिरी मंदिर समेत अन्य स्थानों पर नेटवर्क कनेक्टिविटी बढ़ाने हेतु विशेष प्रयास करने हेतु निर्देश दिए।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि नए टावरों एवं संरचना का निर्माण करने के बजाय पुराने टावरों एवं भवनों का सदुपयोग करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि नए टावरों को लगाने हेतु जमीन की नकल, खाता एवं खतौनी का सही एवं सुस्पष्ट विवरण प्रस्तुत किया जाए। इस दौरान उन्होंने नेटवर्क की समस्या के समाधान हेतु टेलीकॉम कंपनियों को आपसी समन्वय एवं साझा प्रयास करने हेतु निर्देश दिए।
बैठक में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कपिल सिंह खडाई, जियो के सीनियर एक्जीक्यूटिव अरुण पटियाल, एयरटेल से गिरधर सिंह, वोडाफोन तथा आइडिया से सोनू कुमार समेत अन्य कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।