उत्तराखण्ड
चौखुटिया में गणेश जी का मूर्ति विसर्जन में उमड़ी अपार भीड़विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। गणपति सेवा समिति के युवाओं के एकजुट प्रयासों से गणेश महोत्सव के समापन में उमड़ी भीड़ और जयकारों से पूरा वातवरण गणेशमय हो गया l मूर्ति विसर्जन व विशाल भंडारे के साथ संपन्न पांच दिवसीय गणेश महोत्सव के समापन पर गणेश जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में महिलाएं व युवा आदि शामिल हुए। विसर्जन के दौरान रामगंगा के दोनों छोरों पर श्रृद्वालुओं की अपार भीड़ रही। समापन पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुति भी दी।
चौखुटिया में गणपति सेवा समिति के तत्वावधान में गणेश महोत्सव हर्षोल्लास के बीच बड़े उत्साह से संपन्न हो गया है। आयोजन स्थल विवेकानंद पुरम से शुरू हुई शोभा यात्रा चांदीखेत बाजार, बद्रीनाथ रोड व तहसील रोड से होते हुए अगनेरी मंदिर के निकट पावन रामगंगा के तट पर पहुंची। मूर्ति की पूजा अर्चना के बाद गणेश जी के जयकारों के साथ मूर्ति का विसर्जन किया गया। इस दौरान पूरा वातारण भक्तिमय हो गया।
विसर्जन स्थल पर नदी के दोनों छोरों पर श्रृद्वालुओं की भारी भीड़ रही। इससे पहले निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बीयर शिवा स्कूल , एसएस हित बिष्ट स्कूल, बोनाफाइड स्कूल व विजडम स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। शोभा यात्रा के दौरान बारिश की बूंदाबांदी के बीच भी कार्यक्रम का सिलसिला चलता रहा।