उत्तराखण्ड
कांग्रेस की पर्यवेक्षक रश्मि पवार पहुंची रानीखेत, त्रिभुवन शर्मा का कांग्रेस में वापसी पर हुआ स्वागत।
रानीखेत।राज्य में बाईस में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए चुनावी हलचल राजनैतिक दलों में होने लगी है। सभी दल कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में रानीखेत में कांग्रेस की पर्यवेक्षक रश्मि पवार रानीखेत पहुंची और उन्होंने तीन विधानसभा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। कांग्रेस की पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने रानीखेत में तीन विधान सभा सल्ट, द्वाराहाट, रानीख़ेत की बैठक ली। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया। कांग्रेस की पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने रानीखेत में विधायक करन माहरा के निवास स्प्रिंग फील्ड में आगामी 2022 के चुनाव को लेकर तीन विधानसभा सल्ट, द्वाराहाट, रानीखेत के कांग्रेस संगठन की बैठक ली। इस अवसर पर युवा नेता त्रिभुवन शर्मा ने कांग्रेस में वापसी की।
इस अवसर पर कांग्रेस परिवार ने पुष्प मालाओं से उनका स्वागत किया। आगामी 2022 के चुनाव के चलते पर्यवेक्षक रश्मि पवार ने तीन विधान सभा की बैठक ली। सैकड़ों की तादाद में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता एवं टिकट दावेदार बैठक में पर्यवेक्षक से संगठनात्मक रूप से रूबरू हुए। विशेष टिकट दावेदार तथा ब्लॉक प्रमुख व अन्य कांग्रेस पदाधिकारियों ने अपन अपने विचार रखे। पर्यवेक्षक ने देर शाम तक अलग—अलग विधानसभा के न्याय पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली। अपने संबोधन में विधायक द्वाराहाट मदन बिष्ट ने कार्यकर्ताओं को कहा कि भाजपा ने सम्पूर्ण देश को अपने बेरोजगार तथा महगाई से अपंग बना दिया है। उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में भाजपा की नाकामी घोषणा की किस्से घर—घर बताने होंगे। और 2022 में कांग्रेस सरकार को लाना होगा। बैठक के दौरान रानीखेत के विधायक करन माहरा ने तो कांग्रेस के 70 साल राज की विकास प्रमुखता से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया और भाजपा सरकार की साढ़े सात साल की असफलता का जिक्र किया। कहा कि भाजपा की कामयाबी यही रही कि 2003 के बाद चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भर्तियां बन्द नौकरियां निजी ठेकेदारों के हवाले और 2004 के बाद सरकारी कर्मचारियों की पेंशन बन्द, महंगाई का तो जवाब ही नहीं। बेरोजगारी की बात करते हैं तो आज पढा़ लिखा नवयुवक रोजगार के लिए तरस रहे हैं। नवयुवकों को नौकरी न मिलने से देश की पहचान गर्त में चले गयी तथा नवयुवक समाज के क्राइम जैसे गलत रास्ते को इख्तियार करने लगे हैं, ये सब भाजपा की देन है, जिसे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जन—जन तक बता कर जागरुक करना होगा। बैठक में दर्जनों लोगों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रशांत भसोड़ा, गणेश काण्डपाल चौखुटिया, ब्लॉक प्रमुख भिकियासैंण चित्रा आर्या, ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, सल्ट से ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत, ताड़ीखेत से ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वाराहाट से राजेन्द्र किरौला, जिलाध्यक्ष महेश आर्या, गोपाल देव आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन दीपक पन्त ने किया