उत्तराखण्ड
24वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का तीसरे दिन दीप प्रज्वलित कर हुआ सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ।
हल्द्वानी- विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पारंपरिक चार दिवसीय 24वां शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उत्तरांचली व फिल्म स्टार नाइट का आयोजन के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ , पूर्व राज्य मंत्री एवं विधायक सुरेश राठौर, भाजपा नेता साकेत अग्रवाल डॉक्टर आशुतोष पंत ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया
मल्लिका लोक कला सांस्कृतिक समिति निर्देशक रितेश जोशी टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
उत्तराखंड की मशहूर नृत्यांगना एंड एक्ट्रेस हर्षिता कोहली
लोग गायिका सीमा मेलकानी उत्तराखंड के प्रसिद्ध फनकार महेंद्र सिंह भैसोड़ा जेएमबी प्रोडक्शन यूके की प्रस्तुति गोविंद जोशी, साहिल शंभू, एसकेएम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी के छात्राओं द्वारा लोक नृत्य एवं हर्षिता रावत द्वारा सोलो नृत्य प्रस्तुत किया गया।
बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर
सिंगर अमिताभ सक्सेना
लोग गायक गौरव जयसवाल बाजेला पिथौरागढ़, सांची वर्मा नृत्यांगना अल्मोड़ा, प्रसिद्ध गीत क्रीम पाउडरा एवं गुलाबी शरारा के कोरियोग्राफर और डांसर अंकित कुमार,
लोक गायक जगदीश चंद्र उपाध्याय
वैशाली तोलिया , गीता बगडवाल, पूजा सामंत, अंजलि धामी ने नृत्य प्रस्तुत किया।
स्वागत समिति की प्रियंका कपिल की प्रस्तुति नृत्य मुकेश आर्यन का हनुमान चालीसा नृत्य
समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं फिल्म निर्माता निर्देशक विक्की योगी ने कहा कि 6 नवंबर तक चार दिवसीय शरदोत्सव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे योगी ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को जीवन्त रूप देने संस्कृति पर्यटन फिल्म का प्रचार प्रसार करने वह स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्यों को लेकर मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा विगत 23 वर्षों से आयोजित किया जाता आ रहा है समिति में ,प्रभारी स्वागत समिति माही महिमा नंदा, संयोजक जीएस रावत, कौस्तुभ चंदोला, संयम मल्होत्रा दीपक कुमार, गिरीश चंदोला , सरोज बिष्ट, आशा रावत ,सचिन टमटा , पूर्व प्रधान महेश जोशी, मुकेश अग्रवाल दिनेश जोशी आदि पदाधिकारी हैं समिति के पदाधिकारीयो ने जनता से अपील की 6 नवंबर को अंतिम दिन बॉलीवुड सिंगर इंडियन आइडल फिल्म मोना भट्ट द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।