नैनीताल
वन क्षेत्राधिकारी का शव झील में तैरता मिला।
हल्द्वानी- कई दिनों से गुमशुदा वन क्षेत्राधिकारी का शव झील में तैरता मिला। पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। नैनीताल के भीमताल झील में सुबह झील किनारे शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला और तलाशी ली। जिसमें पर्स में मिली फोटो से लापता वन क्षेत्राधिकारी हरीश चंद्र पांडे के नाम से शिनाख्त की गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला गया।
शव को भीमताल अस्पताल में ले जाया गया। फिलहाल शव कई दिनों से लापता वन क्षेत्राधिकारी का बताया जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी पिछले कई दिनों से हल्द्वानी से लापता थे और उनकी आखिरी लोकेशन भीमताल देखी गई थी। इसके बाद उनके परिजन और पुलिस ने भीमताल और आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू की थी।