उत्तराखण्ड
लक्सर उपजिलाधिकारी को पत्र देकर की भूरनी तिराहे पर लगे होल्डिंग को हटाने की मांग।
संवाददाता सोनू कुमार लक्सर
लक्सर उप जिलाधिकारी को पत्र देकर की नगर पालिका क्षेत्र के भूूरनी तिराहे पर लगे होल्डिंग को हटाने की ग्रामीणों के द्वारा मांग की गई है कि उन्होंने बताया जिस वक्त भूरनी कुआं खेड़ा की ओर जाने आने के लिए एक ही रास्ता है जिस वक्त उस पर आना जाना होता है तो वहां पर लगे एक बहुत बड़े होल्डिंग की चपेट में आकर बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है कभी-कभी तो आपस में आने जाने वाले टकरा भी जाते हैं उन्होंने कहा इस तिराहे पर छात्र-छात्राओं का भी बहुत ज्यादा आना जाना है और इस रास्ते पर कई गांव भी लगे हुए हैं उन्होंने कहा कि इस बड़े होल्डिंग को वहां से तुरंत हटाया जाए जिससे आने जाने वालों को किसी को भी परेशानी ना हो उन्होंने बताया हमने आज एक पत्र लक्सर एसडीएम को होल्डिंग को हटाने के संबंध में दिया है वही उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा दिया गया पत्र लक्सर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है