उत्तराखण्ड
हल्द्वानी-कर्णप्रयाग व रामनगर-कर्णप्रयाग सड़क को आल वेदर रोड बनाने की मांग।
हेम कांडपाल
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। गढ़वाल की तर्ज पर हल्द्वानी से कर्णप्रयाग तक आलवेदर रोड बनाने का मामला फाइलों में दबने से निराश लोग इसको लेकर फिर मुखर होने लगे हैं। लोगों का कहना है कि ऑलवेदर रोड न होने से तीर्थयात्री व पर्यटक इस मार्ग से यात्रा करने से बच रहे हैं जिससे इन यात्रा मार्गों पर व्यवसाय चौपट हो गया है।
ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर सड़क की तर्ज पर हल्द्वानी से वाया रानीखेत, चौखुटिया कर्णप्रयाग तक ऑल वेदर रोड के सपने पर फिलवक्त ब्रेक सा लग गया है। जानकारी के अनुसार इसको लेकर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट की पहल से कुछ हलचल तो मची थी परंतु इस बीच काफी समय से यह मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है। इधर ऑलवेदर रोड न होने से चार धाम यात्रा पर आ रहे यात्री व पर्यटक इस मार्ग से यात्रा करने से बच रहे हैं। जिसके चलते इस मार्ग के सभी शहरों व कस्बों में पर्यटक व यात्रियों की आवाजाही बहुत कम हो गई है। जिसका सीधा असर इस मार्ग के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पड़ रहा है।
इधर रामगंगा सेवा समिति के एलडी मठपाल, राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरूकता अभियान के दीपक शर्मा, राहुल संगेला, गिरधर सिंह, दीपक नेगी, तारासिंह रौतेला आदि ने हल्द्वानी से कर्णप्रयाग के साथ ही रामनगर से वाया चौखुटिया कर्णप्रयाग सड़क को ऑलवेदर रोड बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि इस दिशा में शीघ्र कदम नही उठाए गए तो फिर पलायन की मार झेल रहे लोगों को भारी आर्थिक झंझावतों का सामना करना पड़ेगा।