उत्तर प्रदेश
तिकुनिया हिंसा में मृतक व्यक्तियों के साथ सहानुभूति एवं मुआवजा में किया गया भेदभाव अत्यंत निंदनीय।
गुड्डु वारसी प्रभारी प्रतिपक्ष संवाद उत्तरप्रदेश
लखीमपुर खीरी – तिकुनिया में बीते दिनों कथित किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसा को लेकर राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता ने एक ज्ञापन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी खीरी को सौंपा है।ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश को बदनाम करने तथा हत्या हंगामा आगजनी करने वाले तथाकथित किसानों को अविलंब गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही संगठन ने मांग की कि हिंसा में मारे गए सभी मृतक व्यक्तियों के साथ सहानुभूति एवं मुआवजा में किया गया भेदभाव अत्यंत निंदनीय है एवं सरकार बिना किसी भेदभाव के हिंसा के दौरान मारे गए सभी मृतकों को समान रूप से मुआवजा दिया जाए। संगठन के जिलाध्यक्ष अतुल शुक्ला ने कहा कि हिंसा के दौरान पीट-पीटकर मारते हुए व्यक्तियों की वीडियो क्लिप सामने आने के बाद भी हत्यारों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है जो सरकार पर प्रश्न चिन्ह है। सरकार किसी भी राजनीतिक दबाव में ना आकर केंद्रीय मंत्री व उनके पुत्र को सम्मान पूर्वक न्याय दिलाने एवं भेदभाव पूर्ण मुआवजे की जांच कराते हुए प्रदेश एवं देश को षड्यंत्रकरीयों से बचाने के लिए अविलंब कठोर कार्यवाही करे।इस दौरान राष्ट्रीय ब्राम्हण एकता जिलाध्यक्ष अतुल शुक्ला,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेंद्र त्रिपाठी,जितेन्द्र मिश्रा,नवनीत अवस्थी,अजय अवस्थी, आदर्श प्रदीप बाजपेई,धर्मेश मिश्रा,उमाशंकर तिवारी ,अक्षत तिवारी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।