उत्तराखण्ड
वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगा के द्वारा उत्तराखण्ड राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता का हुआ अयोजन।
हरिद्वार: रविवार को वर्ल्ड फिटनेस फ्राइडेशन ऑफ योगा (डबल्यू एफ एफ) के तत्वावधान में उत्तराखण्ड स्टेट योगासन चैंपियनशिप का आयोजन हरिद्वार के गार्डेनिया होटल में किया गया
दरअसल वर्ल्ड फिटनेस फ्राइडेशन ऑफ योगा (डबल्यू एफ एफ) के द्वारा रविवार 23अप्रैल, 2023 को उत्तराखण्ड राज्य स्तर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन हरिद्वार स्थित होटल गार्डेनिया में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंकित चपराना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में समूचे उत्तराखण्ड से प्रतिभागियों के अपना अपना हुनर दिखाते हुए आसन किए। इस प्रतियोगिता में लगभग 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों को पूर्व में ही दो तरह से आसनों से अवगत कराया गया था जिनमें से 14 आसनों में से 5 और अन्य कैटेगरी के पांच आसनों में से कोई 2 आसन करने थे। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि योग केवल खेल के रूप में या शारीरिक दक्षता के रूप में ना देख कर इसे स्वास्थ्य का उत्तम साधन बनाने की आवश्यकता है साथ ही उन्होंने कहा कि योग पद्धति भारतवर्ष में हजारों वर्षों से चली आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अंकित चपराना एवं डब्ल्यू एफ एफ योगा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भदौरिया की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को कराते रहें और जिस भी जगह पर मेरी जरूरत हो मैं वहां पर मौजूद रहूंगा।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गो में लक्ष्य चौधरी सिया प्रियदर्शनी सोम में गौतम याशिका नेगी राघव गुप्ता आकृति सौरभ सिंह एकता रावत तनीषा चावला ममता बिष्ट राकेश कांडवाल शिवानी बिष्ट सार्थक कांडवाल विजेता रहे। वहीं दूसरी ओर अंकित चपराना के द्वारा डब्ल्यू एफ एफ योगा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम भदौरिया एवं और मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु रावत की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विनोद उपाध्याय वरिष्ठ भाजपा नेता, सुरेंद्र कुमार वरिष्ठ योग गुरु, पीयूष चौहान प्रदेश अध्यक्ष भारतीय पत्रकार यूनियन के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहें।