उत्तराखण्ड
जिलाधिकारी पौड़ी ने निराश्रित गोवंश एवं गौशाला की स्थापना एवं संचालन के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
श्रीनगर गढ़वाल – जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान द्वारा निराश्रित गोवंश एवं गौशाला की स्थापना एवं संचालन के संबंध में संबंधित उप जिलाधिकारियों, नगर निगम कोटद्वार एवं श्रीनगर, पशुपालन विभाग, नगर पालिका परिषद पौढ़ी, जौंक,, दुगड्डा, थलीसैंण और जिला पंचायत पौड़ी गढ़वाल तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं पक्षकारों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा_ निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को गाय पालने का तीन-चार वर्षों से कम से कम अनुभव रखने वाले गैर सरकारी संगठनों और संस्थानों का चयन करने और उनसे इस संबंध में प्रॉपर वार्तालाप करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित उप जिलाधिकारियों को गौशाला स्थापना हेतु गैर सरकारी संगठनों को लीज पर शहर से आउटसाइड भूमि चयन करते हुए एक सप्ताह के भीतर विवरण प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को गैर सरकारी संगठनों द्वारा गौशाला की स्थापना और संचालन के संबंध में गौशाला से उत्पादित गोबर को प्लांट तक पहुंचाने, गौशाला में तथा उसके आसपास व्यापक साफ-सफाई, सर्दी और गर्मी के दौरान गोधन को सुरक्षित करने रखने, चारे की उपलब्धता तथा अन्य विभिन्न बिंदुओं के संबंध में प्रॉपर प्लान बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पांडे सहित संबंधित विभागीय अधिकारी और पक्षकार वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े हुए थे।