उत्तराखण्ड
डीएम ने महिलाओं को दिया स्वरोजगार की दिशा में हर सम्भव सहयोग का भरोसा।
हेम कांडपाल-
चौखुटिया (अल्मोड़ा) l जिलाधिकारी वंदना ने गेवाड़ संकल्प समिति के कार्यालय में समिति से जुडी महिलाओं द्वारा स्वरोजगार की दिशा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली l
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को हर संभव सहयोग व मदद का भरोसा दिलाते हुए महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों के लिए उन्हें बाजार उपलब्ध कराने के साथ ही उनका अलग फेडरेशन बनाने की बात कही l
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को कई टिप्स दिये l इससे पहले महिलाओं ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया l इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के साथ फ़ोटो भी खिंचवाई l
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष भावना शर्मा वंदना ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया l इस मौके पर एसडीएम सुवर्धन शर्मा, तहसीलदार हेमंत मेहरा, बीडीओ हर्ष सिंह अधिकारी आदि मौजूद थे l
इससे पूर्व उन्होंने गेवाड़ संकल्प समिति के कार्यालय में समिति से जुडी महिलाओं द्वारा स्वरोजगार की दिशा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली l
इस मौके पर उन्होंने महिलाओं को कई टिप्स दिये l
कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष भावना शर्मा, किरण बाला,बबीता शाह,आनंदी देवी, अनिता ममगांई जानकी देवी के अलावा, एसडीएम सुवर्धन शर्मा,तहसीलदार हेमन्त मेहरा व बीडीओ हर्ष सिंह अधिकारी आदि मौजूद थे l
डीएम ने बाद में तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया l