उत्तराखण्ड
डीएम ने प्रभारी को बदलने के दिए निर्देश, कहा कार्यशैली सुधारें चिकित्सक।घटिया निर्माण पर अभियंता व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश।जन्म प्रमाणपत्र संबंधी समस्या का हुआ समाधान …..
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। जिलाधिकारी वंदना ने सीएचसी के चिकित्सकों से कार्यशैली सुधारें को कहा है। उन्होंने सीएमओ को प्रभारी चिकित्साधिकारी को बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित ट्रांजिट छात्रावास के घटिया निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए दस दिन में भवन निर्माण की कमियां सुधारने व संबंधित अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही ठेकेदार को काली सूची में डालने के निर्देश दिए। ।जिलाधिकारी वंदना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को कार्यशैली सुधारने, मरीजों के प्रति व्यवहार सुधारने व दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आक्सीजन प्लांट, विभिन्न वार्ड, चिकित्सक कक्ष व दवा वितरण कक्ष का भी निरीक्षण किया।बाद में नवनिर्मित ट्रांजिट छात्रावास के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के साथ ही अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई करने व भवन निर्माण में हुई कमियों को 10 दिन दूर करने को कहा। कहा सुधार न होने पर वेतन से धनराशि काटी जाए। उन्होंने दवा गोदाम व दवा वितरण भवन को एसपीए प्लान के तहत आंगणन बनाने तथा महिला शौचालय का आंगण लोनिवि से बनवाने को कहा। उन्होंने स्वच्छक की तैनाती मनरेगा से करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम जयवर्धन शर्मा, तहसीलदार विवेक राजौरी, सीएमओ आरसी पंत, बीडीओ हर्ष सिंह अधिकारी के अलावा लोक निर्माण, आरईएस, पेयजल निर्माण निगम के अभियंता आदि अधिकारी मौजूद रहे।
अल्ट्रासाउंड वापस आएगी चौखुटिया
डीएम वंदना ने लोगों की मांग पर चौखुटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लंबे समय से रानीखेत चिकित्सालय में पड़ी अल्ट्रा साउंड को शीघ्र वापस चौखुटिया लाने तथा भिकियासैंण से हप्ते में तीन दिन रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था करने की बात कही। बाद में उन्होंने ब्लाक कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों आदि ने उन्हें सिंचाई, पेयजल व बिजली संबंधी समस्याएं बताई। डीएम ने संबंधित विभागों से समस्याओं के निदान में एक हप्ते से पंद्रह दिन के भीतर कार्रवाई कर रिपोर्ट उन्हें सौंपने को कहा है। ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट, पवन पांडे, मुकेश पांडे, उमेश रावत, सुरेंद्र संगेला व दिनेश मनराल, दीपक नेगी व किशोर शर्मा सहित तमाम लोगों ने भी उन्हें समस्याओं से अवगत कराया।
शपथ पत्र देकर बनेंगे जन्म प्रमाण पत्र
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। जन्म प्रमाण पत्र बनाने में हो रही दिक्कतों को लेकर महिलाओं की लिखित शिकायत पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लेटलतीफी स्वीकार नहीं की जाएगी यदि जन्म का कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिलता शपथ पत्र के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाएं। उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र में हिल हवाली होने पर दंडात्मक कार्रवाई की बात कही। बाद में सीएमओ द्वारा इस संबंध में प्रभारी को पत्र जारी किया गया जिसमें 2005 से पूर्व जन्में जिन बच्चों का रिकार्ड उपलब्ध नही है उनके परिजनों से शपथ पत्र प्राप्त कर सत्यापन के लिए संबंधित एएनएम को निर्देशित करने की बात कही गई।