उत्तराखण्ड
राज्य में शिक्षण संस्थाएं 24 जनवरी तक बंद।
देहरादून- कोविड-19 नाइट कर्फ्यू को 24 जनवरी तक आगे बढ़ाया गया है। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । मुख्य सचिव द्वारा राज्य में कोविड-19 की एस ओ पी जारी की गई है। जिसमें नाइट कर्फ्यू रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक प्रभावी रहेगा इसके अलावा व्यापारिक प्रतिष्ठान 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खुलेंगे। जिम शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल स्पा सलून थियेटर ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।
इसके अलावा सभी तरह के शिक्षण संस्थाएं 24 जनवरी तक बंद रहेंगे, इसके अलावा स्विमिंग पूल वाटर पार्क 24 जनवरी तक बंद रहेंगे और राज्य में खेल संस्थान स्टेडियम व खेल के मैदान 50% क्षमता के साथ खुलेंगे । इसके अलावा सभी तरह के राजनीतिक रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया है ।