उत्तराखण्ड
खींचतान में उलझी कांग्रेस नही कर सकती प्रदेश का भला- चौहानकोरोनाकाल में मोदी की बदौलत बची लोगों की जानमामू मामू की आवाज से गूंजता रहा मैदान, कार्यकर्ताओं में भर गए जोश।
हेमकांडपाल
राजनीति के मामू के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यकर्ताओं व भाजपा के समर्थकों में बड़ा जोश भर गए हैं l उन्होंने कांग्रेस को केकड़ा पार्टी बताते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेता केकड़ों की तरह एक दूसरे की टांग खींचाई कर आपस में ही उलझे हैं भला वह पार्टी प्रदेश व क्षेत्र का भला कैसे कर सकती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जैसी राष्ट्रवादी पार्टी के प्रत्याशी अनिल शाही को वोट देकर विजयी बनाएं कांग्रेस व अन्य क्षेत्रीय पार्टियों के झांसे में कतई न आएं।
श्री चौहान बाखली खेल मैदान में आयोजित भाजपा की चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भीड़ को देख प्रफुल्लित चौहान ने कांग्रेस व पूर्व सीएम हरीश रावत पर जमकर सब्जबाण चलाए। उन्होंने कहा कि भाजपा के चार धाम
केदार नाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री व यमनोत्री हैं और पांचवे सैन्य धाम की तैयारी चल रही है। इसके उलट कांग्रेस के चार धाम सोनियां गांधी, प्रियंका, राहुल व राबर्ट बढेरा हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को बेराजगारी भत्ता देने व सिलेंडर के दाम कम करने की बात कहने वाली कांग्रेस पहले राजस्थान, पंजाब जैसे कांग्रेस शासित राज्यों में ये सब करके दिखाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच मोदी जी की बदौलत ही देश की जनता की जान बच पाई है। उनके नेतृत्व में तुरंत वैक्सीन का निर्माण हुआ और लोगों को मुफ्त में डोज लगनी शुरू हुई। पहले हम विदेशों के आगे हाथ फैलाते थे परंतु अब दाता की भूमिका में हैं। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी देने के साथ ही भाजपा के दृष्टिपत्र में किए वादों के बारे में बताया।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अनिल शाही, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र संगेला, सदानंद पांडे, चेतना नेगी, ममता भट्ट,बिंदेश्वरी पांडे, गणेश नायक, उमेश भट्ट, सुरेंद्र मनराल, पूरन संगेला, घनस्याम भट्ट, विनोद भट्ट आदि ने विचार रखे l वहीं गंगा सिंह रावत, सुभाष बिष्ट, जनार्जन पांडे,पूरन संगेला, चंद्रा कोहली, बंशीधर कुमयां, नवीन नैलवाल, गणेश कांडपाल, गिरधर बिष्ट आदि मौजूद थे। संचालन मुकेश पांडे व पूरन संगेला ने किया।
खुद को बताया अनिल का गारंटर
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीएम पुष्कर धामी व प्रत्याशी अनिल शाही की भी जमकर तारीफ की l कहा कि पुष्कर को तालाब कहा जाता है और कमल तालाब में ही खिलता है l वहीं अनिल शाही से अपनी पुरानी जान पहिचान बताते हुए उन्हें शरल स्वभाव का अच्छा इंसान बताया उन्होंने लोगों से कहा कि वे अनिल शाही के गारंटर हैं इस बात की गारंटी लेते हैं कि वे विकास में अब्बल रहेंगे यदि कोई कसर रह जाएगी तो वे भी विकास के पहिए को धक्का लगाने में सहयोग करेंगे l
अब होती है विदेशों में इज्जत
एमपी का सत्रह साल से मुख्यमंत्री हूं पहले विदेश में जाता था तो कोई इज्जत नही होती थी परंतु अब मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री की बदौलत विदेशी भी भारत का नाम सुनते ही बड़ा सम्मान देते हैं। यही बदलते भारत की असली तस्वीर है।
उत्तराखंडी टोपी की लाज रखूंगा
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का ढौल नगारों के साथ उत्तराखंडी टोपी पहनाकर स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत चौहान ने कही कि वे इस टोपी की लाज रखते हुए उत्तराखंड के विकास में अपनी ओर से भी प्रयास करेंगे।
अगली बार मामी को लेकर आऊंगा
मामा, मामा की गूंज के बीच शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस बार वे अकेले आए हैं परंतु भाजपा की सरकार बनने पर अगली बार मामी को लेकर आऐंग और आप लोगो के घरों में रोटी भी खाऐंगे। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया। कुछ ने उनके साथ सैल्फी ली तो कुछ बुजुर्गों ने उन्हें गले लगाकर दुलारा। चौहान ने
देवी देवताओं को किया याद
एमपी के सीएम ने राज्य आंदोलन व आजादी के आंदोलन में चौखुटिया घाटी के योगदान की चर्चा की। उन्होंने द्वाराहाट व चौखुटिया घाटी के देवी देवताओं को याद करते हुए अपनी बात की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि भारी भीड़ के उत्साह को देखते हुए दूनागिरी माता, भूमियां देवता, मनसा देवी व भैरवगढ़ी देवता भी प्रसन्न हो रहे होंगे l
हेम कांडपाल