उत्तराखण्ड
पंतनगर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विस्तार लगातार हो रहा है।

पंतनगर एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का विस्तार लगातार हो रहा है। दिल्ली और गोवा के बाद पंतनगर से लखनऊ के लिए भी फ्लाइट मिलेगी। इंडिगो पंतनगर एयरपोर्ट से लखनऊ तक दो जून से लोगों को हवाई सेवा का लाभ पहुंचाएगी। सबसे अच्छी बात ये है कि यात्री भी हवाई सेवा के लिए उत्साहित हैं और ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। उत्तराखंड में पर्यटन सीजन चल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से नैनीताल और अन्य स्थानों में जाने के लिए आसानी होगी।

इंडिगो एयरलाइन की ओर से सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सेवा दी जाएगी। एक यात्री को किराए के रूप में 3458 रुपये देने होंगे। हालांकि टिकट की कीमत सीटों की बुकिंग के आधार पर कम अधिक हो सकती हैं।
पंतनगर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइट दोपहर 12.40 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1.50 बजे अमौसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगी। वहीं चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट सुबह 11 बजे रवाना होकर एक घंटे दस मिनट में पंतनगर एयरपोर्ट पर दोपहर 12.10 बजे पहुंचेगी।




 



 
 
												
 
											 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						