उत्तराखण्ड
आँखें गीली बागेश्वर के बुजुर्ग की नागपुर में।
उत्तराखंड बागेश्वर के एक बुजुर्ग भटक कर इन सज्जन के पास पहुंच चुके है। जो अपना नाम प्रकाश अमर सिंह बता रहे है और यह अभी नागपुर महाराष्ट् हितेश नामक व्यक्ति के पास है। जैसा कि यह बता रहे है। हो सकता है इनको बेहोश कर इनका सामान लूटा हो। ये वीडियो वाईरल किया है हितेश जी ने ! ‘प्रतिपक्ष संवाद’ तक ये वीडियो सामाजिक कार्यकर्ता भूपाल सिंह जी दिल्ली द्वारा आया है यह खबर शायद इनके घर तक पहुंच जाए।