हरिद्वार
भारत के किसान मजबूत होंगे तो देश स्वयं ही मजबूत बनेगा : धर्मेंद्र चौहान
आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट्ट में गांधी और लाल बाहदुर शास्त्री की मनाई जयंती
हरिद्वार: आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादरपुर जट्ट में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान और बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह ने ध्वजारोहण किया। साथ बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर हमें आजादी दिलाई है हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर सत्य और अहिंसा को अपनाना है उन्होंने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया उन्होंने कहा था कि अगर हमारे किसान मजबूत होंगे तो हमारा देश मजबूत होगा इसी प्रकार हमें अपनी सीमाओं की रक्षा के लिए अपने जवानों को भी मजबूत बनाना है तो वहीं दूसरी ओर बीडीसी सदस्य चंद किरण सिंह के द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि हमें अपने महापुरुषों के बताए रास्ते पर चलना चाहिए महात्मा गांधी ने बिना किसी हथियार के हमें आजादी दिलाई है उन्हें विश्व का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति कहा गया है हम उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से भी जानते हैं इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र समन्वय धर्म सिंह रावत, विकास यादव, अनुपमा चौहान ,सुदेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, शाहिद अली, छवि सैनी ,सुभाष कुमार ,सुदेश कुमार ,अरुण यादव आदि उपस्थित रहे सतीश शास्त्री अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।