उत्तराखण्ड
देव संस्कार एकेडमी ज्वालापुर में भव्य रूप से मनाया गया प्रथम वार्षिक महोत्सव।
हरिद्वार: शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं वरन बच्चों का सर्वागीण विकास करना है। इसी विकास को विद्यालय का उद्देश्य बना कर हरिद्वार के ज्वालापुर शहर में अपनी अलग ही पहचान रखने वाले स्कूल, देव संस्कार एकेडमी ने अपना पहला वार्षिकोत्सव मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं बच्चों के स्वागत गीत के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत देखकर अभिभावक एवं श्रोतागण अभिभूत हो गए। दरअसल स्वर्गीय विमला देवी व स्वर्गीय मास्टर रतिराम चौहान मेमोरियल ट्रस्ट के अन्तर्गत देव संस्कार एकेडमी में प्रथम वार्षिक महोत्सव दिनांक 25 मार्च 2023 को मनाया गया। देव संस्कार एकेडमी बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए समर्पण भाव से सेवा के कार्य
के लिए अग्रसर है । आज संस्थान के प्रथम वार्षिक महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह उपस्थित रहे । पदम सिंह ने कहा यह स्कूल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छा संस्थान है। स्कूल के प्रबंधक अमित चौहान की लगन व मेहनत से यह संस्थान एक दिन समाज के अंदर एक अलग जगह स्थापित करेगा। साथ ही उन्होंने स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर आशीर्वाद दिया। स्कूल के एनुअल डे पर जूनियर के जी के बच्चो ने भी अपनी अपनी प्रस्तुति दी। ऐसा कर के देव संस्कार एकेडमी ने बता दिया की यदि मार्गदर्शन उचित हो तो नौनिहाल भी कमाल कर सकते हैं।
प्रबंधक अमित चौहान ने विद्यालय के प्रथम वार्षिकोत्सव ने भाव विभोर हो कर स्कूल को स्थापित करने के अपने उद्देश्य को बताया और अभिभावकों का दिल से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देव संस्कार एकेडमी पेरेंट्स को अपना पार्टनर मानता है और इसे आगे बढ़ाने में उनकी सहभागिता ज़रूरी है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों के रंगारंग प्रस्तुति से भरा डांस ड्रामा सोशल मीडिया एक्ट रहा। जिसमे बच्चो के द्वारा दिखाया गया की किस प्रकार सोशल मीडिया आज के युवाओं को अपनी गिरफ्त में ले रहा है और इसके जिम्मेदार कहीं न कहीं अभिभावक भी होते है। वहीं दूसरी ओर जल ही जीवन है, जल के प्रति जागरूकता देकर देव संस्कार एकेडमी के बच्चो के द्वारा विश्वास और उल्हास से भरी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। ऊर्जा से भरा शिव तांडव भी इस कार्यक्रम की जान बन गया। वही दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि रोहिताश कुंवर पूर्व प्रधानाचार्य ज्वालापुर इंटर कॉलेज ने बच्चों को अपनी सुंदर कविताएं सुनाई और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का परामर्श दिया साथ ही बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। वही अतिथि के रूप में पहुंचे कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर आर. के. सकलानी ने भी छात्र छात्राओं के साथ आनंद के पल बिताए । आर.के. सकलानी पूर्व में शिक्षक की भूमिका में रहे इस नाते उनका बच्चों के प्रति अधिक प्रेम भाव है। भाजपा नेता अन्नू कक्कड़ और डॉ. विशाल गर्ग ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के संरक्षक जगवती देवी व राजेंद्र चौहान, स्कूल प्रबंधक अमित चौहान, किरण चौहान, पिंकी सैनी, प्रदीप सैनी व स्कूल की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे साथ ही नितिन चौहान ( पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा भाजपा), जयंत चौहान, पवन चौहान दीपक गर्ग अवधेश गोयल इत्यादि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई