उत्तराखण्ड
नारी शक्ति सहकारिता की प्रथम वार्षिक आम सभा का हुआ आयोजन।
रानीखेत। विकासखण्ड ताड़ीखेत के चौकुनी में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना द्वारा संचालित नारी शक्ति स्वायत्त सहकारिता चौकुनी की प्रथम वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। प्रथम वार्षिक आम सभा बैठक को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया बैठक में मातृशक्ति पिछौड़ा सहित पारंपरिक परिधानों में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रथम वार्षिक आम सभा में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई।
हरिप्रिया बिष्ट अध्यक्ष लक्ष्मी कोषाध्यक्ष किरन बनी सचिव
नारी शक्ति सहकारिता के प्रथम वार्षिक आम बैठक में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के मुख्यालय अल्मोड़ा के सहायक प्रबंधक संस्थान एंव समावेशन संदीप सिंह द्वारा उपस्थित समूहों से जुड़ी महिलाओं को परियोजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं को परियोजना से जुड़कर इसका लाभ लेना चाहिए। कार्यक्रम में नारी शक्ति सहकारिता की व्यापार प्रोत्साहक प्रीती पंत ने वार्षिक आय व्यय का विवरण
रखा एंव सहकारिता के आगामी कार्ययोजना के बारे में बताया। वार्षिक आम बैठक में महिलाओं ने भी अपने अपने विचार रखे तथा परियोजना एंव नारी शक्ति सहकारिता द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरिप्रिया बिष्ट ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी तारा चंद्र भट्ट, रीप परियोजना मुख्यालय अल्मोड़ा के सहायक प्रबंधक संस्थान एवं समावेशन संदीप सिंह, विकास अधिकारी सहकारिता विश्वकुल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी चन्दन नाथ गोस्वामी, साधन सहकारिता समिति के इन्दर सिंह रावत, एनआरएलएम बीएमएम गंगा बिष्ट, एरिया कोर्डिनेटर भूपेंद्र गोस्वामी, रीप परियोजना विकास खंड ताड़ीखेत योगेश जोशी, हेमा बिष्ट, विकास फुलारा नारी शक्ति सहकारिता की प्रीति पंत, नीमा बिष्ट,रेखा बिष्ट, विक्रम मेहरा, नव निर्वाचित सदस्य सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया।