उत्तराखण्ड
पहली बार देखा गया, टाइटैनिक जहाज का पूरा मलबा,,,,
यह पहली बार है जब टाइटैनिक जहाज़ का पूरा मलबा देखा गया है. पांच लाख से अधिक तस्वीरों से बना टाइटैनिक का यह नया डिजिटल स्कैन इतना सटीक है कि यह यात्रियों द्वारा छोड़ी गई छोटी-छोटी चीजों को भी पहचान सकता है. इन तस्वीरों को National Geographic ने जारी किया है. 3D स्कैन तस्वीरों की मदद से बने इस टाइटैनिक जहाज़ के मलबे से कई नई जानकारियां भी सामने आईं हैं ।











