उत्तरकाशी
हेमकुंड, नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर सीजन का पहला हिमपात।
देहरादून – राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान है कि प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. राजधानी देहरादून में बुधवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 32 डिग्री सेल्सियस और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस बीच राज्य के विभिन्न हिस्सों में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 14 अक्टूबर को एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में बारिश की संभावना बन रही है
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य में 13 अक्टूबर को मौसम का मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना है वहीं 14 अक्टूबर को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग की माने तो अक्टूबर तीसरे सप्ताह में पहाड़ों में बर्फबारी होने के साथ ही प्रदेश भर में ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट बदला वहीं मंगलवार को केदारनाथ धाम में सुबह से ही बादल छाए रहे दोपहर के बाद ऊपरी चोटियों में बरसात के साथ हिमपात शुरू हो गया वहीं हेमकुंड, नीलकंठ और नर नारायण पर्वत पर सीजन का पहला हिमपात होने से ठंड बढ़ गई है। केदार घाटी में पहले से ही तापमान काफी नीचे चल रहा था वहीं अब बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई है। दोपहर बाद बारिश और ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी का नजारा लोगों के लिए बेहद दिलकश था तो वहीं बदरीनाथ धाम में भी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।