उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के लक्ष्य सेन BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफइनल में पहुंचे।
अल्मोड़ा (उत्तराखंड) के लक्ष्य सेन BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफइनल में पहुंचे
20 वर्षीय लक्ष्य सेन अब तक के सबसे युवा भारतीय हैं जिन्होंने पुरूष सिंगल्स में जीतकर इतिहास बनाया है अब उनका मुकाबला शनिवार को सेमीफाइनल में किदाम्बी श्रीकांत से है। इतना तो तय है की फाइनल में एक मैडल भारत के हिस्से आने वाला है।
लक्ष्य ने चाइना के झाओ जुन पेंग को कड़े और दिल थमने वाले मैच में 21-15,15-21 22-20 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान बनाकर सबसे युवा भारतीय होने का इतिहास बना दिया। अब तक भारत से दो खिलाडी इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक ला पाए हैं 1983 में प्रकाश पादुकोण 28 वर्ष की उम्र में और 2019 में साई प्रणीत 27 वर्ष की उम्र में।
16 अगस्त 2001 को अल्मोड़ा में जन्मे लक्ष्य सेन बचपन से ही प्रतिभा के रूप में उभरे हैं। उनके पिता डी के सेन भी बैडमिंटन कोच हैं। लक्ष्य सेन की ट्रेनिंग प्रकाश पादुकोण अकादमी से हुई है। 2017 में BWF वर्ल्ड जूनियर रैंकिंग में लक्ष्य सेन नंबर वन जूनियर सिंगल प्लेयर रह चुके हैं।