उत्तर प्रदेश
उत्तरप्रदेश पुलिस पर सरकार की तलवार 50 साल पूरे करने पर होंगे रिटायर।
उत्तर प्रदेश सरकार का एक आदेश आजकल चर्चा का विषय बना हुआ है विषय है पुलिसकर्मियों को लेकर जारी एक आदेश का। आदेश पीएसी मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। पीएसी मुख्यालय के आईजी की ओर से सभी पीएसी जोन के आईजी, डीआईजी और सेनानायक को पत्र भेजा गया है। इस पत्र में कहा गया है कि ऐसे कार्मिक जो 31 मार्च 2023 को 50 वर्ष या इससे अधिक की आयु पूरी करते हों, उनकी अनिवार्य सेवानिवृति के लिए स्क्रीनिंग की कार्रवाई नियमानुसार पूरी कराएं।
रिटायर किए जाने वाले कर्मियों की सूचना मुख्यालय स्तर पर 20 नवंबर तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। पिछले वर्षों में 40 से 45 पुलिसकर्मी इस दायरे में आकर रिटायर किए जाते रहे हैं। इस बार भी आंकड़ा इसी के आसपास रहने की उम्मीद की जा रही है। पीएसी मुख्यालय अभी स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूरी होने की प्रतीक्षा की बात कर रहा है।
पीएसी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में निर्धारित समय सीमा के भीतर जानकारी अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना को उपलब्ध कराने को कहा गया है। हालांकि, इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक स्थापना संजय सिंघल का कहना है कि यह प्रक्रिया हर साल अपनाई जाती है। 50 से 51 साल की आयु वर्ग के ही पुलिसकर्मियों को ही इस स्क्रीनिंग के दायरे में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर साल इस प्रकार की कार्रवाई होने के कारण 51 साल की आयु से ऊपर के पुलिसकर्मियों की पहले ही स्क्रीनिंग हो चुकी है। इस बार की स्क्रीनिंग में जिन पुलिसकर्मियों के नाम आएंगे, उनकी दिवाली फीकी पड़ सकती है।