उत्तराखण्ड
मानकपुर आदमपुर की भूमि का इतिहास सदैव वीरों का रहा है : किरण चौधरी
झबरेडा। मानकपुर आदमपुर में गुर्जर समाज में जन्मे राजा उमराव सिंह और उनके पिता फतेह सिंह को श्रद्धांजलि देने क्षेत्र के हजारों लोग पहुंचे।पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि शहीदों को नमन करने के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार हमेशा तैयार रहती है उन्होंने कहा कि शहीद दिवस के रूप में आज मानकपुर आदमपुर की मिट्टी को अपने नतमस्तक कर उन को सच्ची श्रद्धांजलि दी । डॉ निशंक ने कहा कि मानकपुर आदमपुर में जन्मे शहीद उमराव सिंह एवं फतेह सिंह को अंग्रेजी शासनकाल में अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के दौरान 27 मई को उनको सीट की गांव में फांसी पर लटका दिया गया था जिससे आज उनके बलिदान दिवस पर उन को सच्ची श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। भारतीय जनता पार्टी की राज्य एवं केंद्र सरकार किसानों एवं समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की समस्या को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार कर उन को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जो सत्ता के लालच में नहीं बल्कि समाज सेवा के रूप में कार्य करती है।जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक चौधरी किरण सिंह उर्फ राजेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि मानकपुर आदमपुर गांव में अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के दौरान अंग्रेजों ने मानकपुर गांव में आग लगा दी थी जिसके कारण सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी उसी समय फतेह सिंह उनके पुत्र उमराव सिंह को क्षेत्र के 40 गांव ने अपना राजा मान लिया था उन्होंने तत्कालीन जिलाधिकारी सहारनपुर रोबर्टशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया उसके बाद अंग्रेजों ने नकुड में आग लगा दी जिससे वहां पर भी लोगों में आक्रोश पैदा हो गया राजा फतेह सिंह और राजा उमराव सिंह के नेतृत्व में जो लगान अंग्रेजी शासन को देना था उस कर को बचा कर उससे अपने हथियार खरीद कर अंग्रेजों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए 27 मई को शहीद उमराव सिंह और उनके पिता सहित फतेह सिंह को सहारनपुर कोतवाली में स्थित पीपल वृक्ष लटका कर फांसी दी तथा उनके पुत्र उमराव सिंह को एक चौक पर खुले आसमान के नीचे फांसी दी गई जिनकी शहादत को बलिदान दिवस के रूप में आज मानकपुर आदमपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जल्द ही यहां पर मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार दोनों शहीदों की तस्वीर सरकार की तरफ से लगाई जाएगी उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान भी सरकार जल्द से जल्द कराने के मूड में है और जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष का पद सौंपा उस पर खरा उतरते हुए पूरे जनपद में विकास की गंगा बहा रहे हैं और वह लगातार बढ़ती जाएगी उन्होंने कहा कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता रहेगा। पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी शहीदों को नमन करने के लिए हमेशा तैयार रहती है राष्ट्र हित ही सर्वोपरि है। को प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट कहां की मानकपुर की मिट्टी को अपने मस्तक से लगाकर उनके बताए मार्ग पर चलकर ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद डॉ कल्पना सैनी, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन, विधायक प्रदीप बत्रा, श्यामवीर सैनी, राकेश गिरी कुलबीर प्रधान मानकपुर, सुशील पेगोवाल, सुशील राठी, अपर सचिव पंचायत राज ओंकार सिंह, पूर्व न्यायाधीश चौधरी बीरम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, भाजपा नेत्री बैजंती माला, पूर्व विधायक सुरेश राठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बरखा रानी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय पाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंकुश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अरविंद राठी, प्रधान नीटू, पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र सैनी ने अपने सैकड़ों साथियों के साथ भाजपा ज्वाइन की जिनका प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।