उत्तराखण्ड
अवैध निर्माण पर होगा एक्शन 2017 से पहले की खुलेंगी सब फाईलें।
नैनीताल-अवैध निर्माण और अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का एक्शन जारी अब 2017 से पहले के अवैध निर्माणों की फाईलें खुलेंगी और ऐसे में इन अवैध निमार्णों पर एक्शन प्लान भी तैयार किया जाएगा। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को निर्देश दिए हैं कि 2017 से पहले की सभी अवैध निर्माण की फाईलें खोली जाऐं। दीपक रावत ने इस दौरान ये भी कहा कि सरकार का राज्स्व लॉक्ड है जो इन फाईलों के खुलने के बाद खुल सकता है।
शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर ने विकास भवन स्थित जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले कुमाऊं कमिश्नर ने पशुपालन विभाग के सीवीओ से कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विकास प्राधिकरण कार्यालय के प्रशासनिक अनुभाग का भी जायजा लिया जहां अधिकारियों की ओर से उन्हें रिक्त पड़े स्टाफ के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद रावत ने विचाराधीन मामलों की फाइलें देखीं जहां उन्हें निर्माण कार्यों के 887 वादों के मामले विचाराधीन मिले।