उत्तराखण्ड
घायलों को AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया गया।
हल्द्वानी:पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने भीमताल में हुए बस हादसे में गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्ति करी है साथी घायलों के उचित उपचार किए जाने के निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिए हैं।
1 मरीज को AIIMS ऋषिकेश शिफ्ट किया गया है
हेली एम्बुलेंस के जरिये शिफ्ट किया गया।
श्री भट्ट ने बताया कि भीमताल में पिथौरागढ़ से आ रही रोडवेज की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार उनको मिला उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है तथा घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। श्री भट्ट ने कहा कि उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन से वार्ता की गई है और सभी घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए हैं। श्री भट्ट ने कहा कि सरकारी मशीनरी पूरी तरह रेस्क्यू ऑपरेशन से लेकर अस्पताल में उपचार तक जुटी हुई है। यदि गंभीर रूप से घायलों को हायर सेंटर रेफर करने की जरूरत पड़ी तो सरकार ने उसकी भी व्यवस्था की है। श्री भट्ट ने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है।